Breaking News

मतगणना हेतु 10 प्रेक्षकों की नियुक्ति, दोनों केंद्रों पर बना मीडिया सेंटर

दरभंगा : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के मतगणना के लिए दरभंगा जिले के सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अलग-अलग प्रेक्षकों की नियुक्ति भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की गई है। जिनका नाम, मोबाईल नम्बर, लाइजनिंग ऑफिसर का नाम निम्नलिखित हैं :-

78-कुशेश्वरस्थान(अ.जा.) विधान सभा क्षेत्र के लिए श्री के. हर्षवर्धन, सामान्य प्रेक्षक, मोबाइल नंबर – 8885535424, लाइजनिंग पदाधिकारी का नाम – श्री विशाल, कार्यक्रम पदाधिकारी, मोबाईल नम्बर – 9661597831 एवं 7992447426 हैं।

79-गौड़ाबौराम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए श्री राम स्वरुप, प्रेक्षक, मोबाइल नंबर – 9610484848, लाइजनिंग पदाधिकारी का नाम – श्री अजीत कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी, मोबाईल नम्बर – 8862817824 हैं।

80-बेनीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए श्री सचिन्द्र प्रताप सिंह, प्रेक्षक, मोबाइल नंबर – 9422885511, लाइजनिंग पदाधिकारी का नाम – श्री प्रभात कुमार झा, कार्यक्रम पदाधिकारी, मोबाईल नम्बर – 9473066204 एवं 8789461908 हैं।

81-अलीनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए श्री धनंजय हेम्ब्रम, प्रेक्षक, मोबाइल नंबर – 9437147811, लाइजनिंग पदाधिकारी का नाम – श्री घनानन्द, आपूर्ति निरीक्षक, बहादुरपुर, मोबाईल नम्बर – 8409994675 एवं 7482932311 हैं।

82-दरभंगा ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के लिए श्री पाटिल राजेश प्रभाकर, सामान्य प्रेक्षक, मोबाइल नंबर – 9437574892, लाइजनिंग पदाधिकारी का नाम – श्री जितेन्द्र कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी, मोबाईल नम्बर – 7979099636 एवं 9097929911 हैं।

83-दरभंगा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए श्री भरत यादव, सामान्य प्रेक्षक, मोबाइल नंबर – 9425754930, लाइजनिंग पदाधिकारी का नाम – श्री प्रेम कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी, मोबाईल नम्बर – 9709676299 हैं।

84-हायाघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए श्री जितेन्द्र कुमार विजयवत, प्रेक्षक, मोबाइल नंबर – 9425333864, लाइजनिंग पदाधिकारी का नाम – श्री अजय कुमार प्रभाकर, सहायक आपूर्ति पदाधिकारी, दरभंगा, मोबाईल नम्बर – 8084615924 हैं।

85-बहादुरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए श्री अजय श्रीवास्तव, प्रेक्षक, मोबाइल नंबर – 9425065707, लाइजनिंग पदाधिकारी का नाम – श्री प्रिय रंजन, कार्यक्रम पदाधिकारी, मोबाईल नम्बर – 7004160667 एवं 8298723738 हैं।

86-केवटी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए श्री भूपेन्द्र सिंह, सामान्य प्रेक्षक, मोबाइल नंबर – 9814100037, लाइजनिंग पदाधिकारी का नाम – श्री रजनीश कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी, मोबाईल नम्बर – 9386897154 हैं।

87-जाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए श्री राजेश बाथम, प्रेक्षक, मोबाइल नंबर – 9425170480, लाइजनिंग पदाधिकारी का नाम – श्री धमेन्द्र कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी, मोबाईल नम्बर – 9504664651 हैं।

उल्लेखनीय है कि 78- कुशेश्वरस्थान (अ. जा.) 79- गौराबौराम, 84- हायाघाट एवं 85- बहादुरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना केन्द्र आई.टी.आई, महिला, रामनगर को बनाया गया है तथा 80- बेनीपुर, 81- अलीनगर, 82- दरभंगा ग्रामीण,83- दरभंगा, 86-केवटी एवं 87- जाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना स्थल बाजार समिति, शिवधारा को बनाया गया है। प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं तथा 4-4 टेबल पोस्टल बैलट की गिनती के लिए लगाए गए हैं। दोनों मतगणना केंद्र पर मीडिया सेंटर बनाया गया है।

इस बार मतगणना केंद्र पर कोविड-19 के गाईडलाईन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया अनुपालन कराया जा रहा है। सभी को मास्क लगाकर आना है। इसके अतिरिक्त हैंड सेनिटाइजर की व्यवस्था मतगणना केंद्र पर रहेगी।

Check Also

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

39 वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय पत्रकार चन्द्रदेव नारायण सिन्हा की श्रद्धांजलि का आयोजन।

दरभंगा : गुरुवार 3 अक्टूबर, 2024 को दिवंगत पत्रकार चंद्रदेव नारायण सिन्हा उर्फ़ चन्दर बाबू …

बिचौलिये दलालों से सावधान ! बी के रोड लहेरियासराय के दुकानदार – अशोक नायक

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *