Breaking News

गार्डर हटाने के विरोध में माहौल गरमाया !

जालंधर(उमेश बत्रा):: आज वाIMG_20160808_123049र्ड 39 में स्थित नेशनल पार्क में उस समय माहौल गर्मागया जिस समय कारपोरेशन की तरफ से गार्डर हटाए जाने के विरोध में मोहल्ला वासियों ने रोष व्याप्त किया, मोहल्ला निवासियों ने कहाकि आसपास के इलाकों में मसलन ग्रीन अवेन्यू ,शांति विहार आदि इलाकों में गार्डन बहुत समय से लगे हुए हैं पर नेशनल पार्क से ही क्यों गार्डर हटाए जा रहे हैं ? मोहल्ले में छोटे -छोटे बच्चे रहते हैं और ट्राला और ट्रक आने के चलते उनके जान-माल का भी खतरा है, उसके अलावा ऊंचे ट्रकों के चलते आए दिन तारे भी टूटती रहती थी ,मोहल्ला वासियों ने कहा कि या तो सभी इलाकों में गार्डर हटा दिया जाए या बाकियों की तरह उनके इलाके में भी गार्डर लगे रहने दिए जाएं,

इस बाबत एक्सिएन जोगेंद्र से भी बात की गई जिसपर जोगिंदर IMG_20160808_120124ने कहा की उन्हें किसी की शिकायत आई थी जिसके चलते गार्डर हटाए गए हैं ,बरहाल मोहल्ला निवासियों ने इस बात का कड़ा विरोध करते हुए विधायक क्रिशन देव भंडारी और पार्षद पति गुरदीप सिंह नागरा से मिलकर बात करने की सलाह बनाई है ,उन्होंने कहा कि यह गलत बात है की इलाके में सिर्फ उन्हीं के गार्डर हटाए जा रहे हैं जबकि ट्राला और ट्रक के चलते इलाके में कुछ घटनाएं भी हो चुकी थी, मामला शांत ना होता देख एक नंबर से asi जसविंदर भी मामले को शांत करने के लिए पहुंचे |

Check Also

नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ

देखें वीडियो भी…   सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा टावर स्थित श्री …

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल, दरभंगा का तीसरा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट आयोजित, शानदार कार्यक्रम के साथ हुई …

दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेइइ मेंस में ओमेगा स्टडी सेंटर, दरभंगा …

Trending Videos