Breaking News

गार्डर हटाने के विरोध में माहौल गरमाया !

जालंधर(उमेश बत्रा):: आज वाIMG_20160808_123049र्ड 39 में स्थित नेशनल पार्क में उस समय माहौल गर्मागया जिस समय कारपोरेशन की तरफ से गार्डर हटाए जाने के विरोध में मोहल्ला वासियों ने रोष व्याप्त किया, मोहल्ला निवासियों ने कहाकि आसपास के इलाकों में मसलन ग्रीन अवेन्यू ,शांति विहार आदि इलाकों में गार्डन बहुत समय से लगे हुए हैं पर नेशनल पार्क से ही क्यों गार्डर हटाए जा रहे हैं ? मोहल्ले में छोटे -छोटे बच्चे रहते हैं और ट्राला और ट्रक आने के चलते उनके जान-माल का भी खतरा है, उसके अलावा ऊंचे ट्रकों के चलते आए दिन तारे भी टूटती रहती थी ,मोहल्ला वासियों ने कहा कि या तो सभी इलाकों में गार्डर हटा दिया जाए या बाकियों की तरह उनके इलाके में भी गार्डर लगे रहने दिए जाएं,

इस बाबत एक्सिएन जोगेंद्र से भी बात की गई जिसपर जोगिंदर IMG_20160808_120124ने कहा की उन्हें किसी की शिकायत आई थी जिसके चलते गार्डर हटाए गए हैं ,बरहाल मोहल्ला निवासियों ने इस बात का कड़ा विरोध करते हुए विधायक क्रिशन देव भंडारी और पार्षद पति गुरदीप सिंह नागरा से मिलकर बात करने की सलाह बनाई है ,उन्होंने कहा कि यह गलत बात है की इलाके में सिर्फ उन्हीं के गार्डर हटाए जा रहे हैं जबकि ट्राला और ट्रक के चलते इलाके में कुछ घटनाएं भी हो चुकी थी, मामला शांत ना होता देख एक नंबर से asi जसविंदर भी मामले को शांत करने के लिए पहुंचे |

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …