Breaking News

धनबाद तोपचांची में पुलिस ने हथियारो का जखीरा किया बरामद

j1धनबाद(रांची ब्यूरो) : सोमवार को तोपचांची थानाक्षेत्र में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने बेलमी में पेट्रोलिंग के दौरान बोरे में बंद हथियारों का जखीरा बरामद किया है । मौके से बम भी जब्त किया है, जिसे डिफ्यूज कर लिया गया है। जिला पुलिस और सीआरपीएफ जवान साथ मिलकर इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं । पुलिस के अनुसार नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे और इसलिए ये हथियार जमा किए गए थे। पुलिस इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान जवानों की नजर झाड़ियों के बीच पड़े एक बोरे पर पड़ी।

पुलिस ने जांच की तो उसमें काफी सारे हथियार मिले। पास में ही आईईडी बम भी रखा मिला। पुलिस ने फौरन आलाधिकारियों को सूचना दी और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया। हथियार नक्सलियों के हो सकते हैं। वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए मौके पर हथियार और बम जमा कर रहे थे। पर समय रहते इन्हें जब्त कर लिया गया।

Check Also

दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी

दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …

बिहार के नये DGP बने विनय कुमार, जेएस गंगवार को निगरानी के डीजी की कमान

पटना। बिहार सरकार ने डीजीपी पद से आलोक राज की छुट्टी कर दी है। बिहार …

पटना वाले खान सर अस्पताल में भर्ती

पटना। खान सर को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिहाइड्रेशन …

Trending Videos