Breaking News

हाई टेंसन तार गिरने से 2 युवक गंभीर रूप से घायल ।

j2(रांची ब्यूरो) :लेस्लीगंज के पूर्णादिह में सुबह हाई टेंसन तार गिरने से 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। ग्रामीणों ने तत्काल दोनों को इलाज़ के लिए सादर अस्पताल मेदनिनगर भर्ती कराया।जहाँ गंभीर रूप से घायल अभिषेक सिंह को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची भेज दिया गया। जबकि दूसरा लड़का खटु भुइंया का इलाज़ सदर अस्पताल में हो रहा है।ग्रामीणों निर्मल मेहता, बसंत पासवान,बीरबल राम,अनिल सिंह,दरोगा सिंह, संजय राम, बचूं राय,सुरेन्द्र सिंह,रामजी भुइयां, सुदामा चंद्रवंसी समेत सैकड़ो ग्रामीणों ने बिरोध करते हुये कहा कि गुरियादामर के ग्रामीणों की लापरवाही से घटना घाटी है।

कल गुरियादामर के सैकड़ो ने बिजली तार से छेड़-,छाड़ किया, कई पेड़ों को भी काट दिया। इन ग्रामीणों ने तार से छेड़ छाड़ करने से माना करते हुए बिगत में घटी घटनाओ का हवाला देकर बिभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में काम करने को कहा था।वावजूद वेलोग नहीं माने।।जबकि गुरियादामर के लोगों का कहना है क़ि बिभाग के कर्मचारी ही तार को जोड़कर गुरियादमर का लाइन ठीक किया था।घटना दुखद है।जबकि मुखिया गुड्डी देवी ने कहा की दोषी लोगों पर कार्रवाई हो साथ ही विभाग जर्जर तार-पोल को हटा कर नए तार पोल लगाए,ताकि बार बार घटित घटनाओं को रोका जाय।

Check Also

डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह आयोजित

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन …

इंटरनेशनल महिला दिवस पर भव्य समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दलित स्वराज महिला संगठन ”गौरव” एवं भाजपा महिला …

राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर …

Trending Videos