Breaking News

हाई टेंसन तार गिरने से 2 युवक गंभीर रूप से घायल ।

j2(रांची ब्यूरो) :लेस्लीगंज के पूर्णादिह में सुबह हाई टेंसन तार गिरने से 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। ग्रामीणों ने तत्काल दोनों को इलाज़ के लिए सादर अस्पताल मेदनिनगर भर्ती कराया।जहाँ गंभीर रूप से घायल अभिषेक सिंह को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची भेज दिया गया। जबकि दूसरा लड़का खटु भुइंया का इलाज़ सदर अस्पताल में हो रहा है।ग्रामीणों निर्मल मेहता, बसंत पासवान,बीरबल राम,अनिल सिंह,दरोगा सिंह, संजय राम, बचूं राय,सुरेन्द्र सिंह,रामजी भुइयां, सुदामा चंद्रवंसी समेत सैकड़ो ग्रामीणों ने बिरोध करते हुये कहा कि गुरियादामर के ग्रामीणों की लापरवाही से घटना घाटी है।

कल गुरियादामर के सैकड़ो ने बिजली तार से छेड़-,छाड़ किया, कई पेड़ों को भी काट दिया। इन ग्रामीणों ने तार से छेड़ छाड़ करने से माना करते हुए बिगत में घटी घटनाओ का हवाला देकर बिभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में काम करने को कहा था।वावजूद वेलोग नहीं माने।।जबकि गुरियादामर के लोगों का कहना है क़ि बिभाग के कर्मचारी ही तार को जोड़कर गुरियादमर का लाइन ठीक किया था।घटना दुखद है।जबकि मुखिया गुड्डी देवी ने कहा की दोषी लोगों पर कार्रवाई हो साथ ही विभाग जर्जर तार-पोल को हटा कर नए तार पोल लगाए,ताकि बार बार घटित घटनाओं को रोका जाय।

Check Also

लोस चुनाव :: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की निषेधाज्ञा जारी, आदर्श आचार संहिता लागू जानें क्या है नियम ?

डेस्क। दरभंगा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला दण्डाधिकारी राजीव रौशन द्वारा आदेश निर्गत करते हुए कहा …

26 दिन पैदल चलकर जानकी ज्योति यात्रा अयोध्या से पहुंची सीतामढ़ी के पुनौराधाम, हुआ भव्य स्वागत

डेस्क। 17 फरवरी को अयोध्या से चली जानकी ज्योति जागृति पदयात्रा 26वें दिन बिहार के …

जमीन को लेकर जालसाजी मामले में एसएसपी को सौंपा प्रार्थना पत्र

चकरनगर/ इटावा। बीते दिवस तहसील दिवस में एक प्रार्थनापत्र प्रार्थी अजीत तिवारी के साथ हुई …