Breaking News

हाई टेंसन तार गिरने से 2 युवक गंभीर रूप से घायल ।

j2(रांची ब्यूरो) :लेस्लीगंज के पूर्णादिह में सुबह हाई टेंसन तार गिरने से 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। ग्रामीणों ने तत्काल दोनों को इलाज़ के लिए सादर अस्पताल मेदनिनगर भर्ती कराया।जहाँ गंभीर रूप से घायल अभिषेक सिंह को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची भेज दिया गया। जबकि दूसरा लड़का खटु भुइंया का इलाज़ सदर अस्पताल में हो रहा है।ग्रामीणों निर्मल मेहता, बसंत पासवान,बीरबल राम,अनिल सिंह,दरोगा सिंह, संजय राम, बचूं राय,सुरेन्द्र सिंह,रामजी भुइयां, सुदामा चंद्रवंसी समेत सैकड़ो ग्रामीणों ने बिरोध करते हुये कहा कि गुरियादामर के ग्रामीणों की लापरवाही से घटना घाटी है।

कल गुरियादामर के सैकड़ो ने बिजली तार से छेड़-,छाड़ किया, कई पेड़ों को भी काट दिया। इन ग्रामीणों ने तार से छेड़ छाड़ करने से माना करते हुए बिगत में घटी घटनाओ का हवाला देकर बिभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में काम करने को कहा था।वावजूद वेलोग नहीं माने।।जबकि गुरियादामर के लोगों का कहना है क़ि बिभाग के कर्मचारी ही तार को जोड़कर गुरियादमर का लाइन ठीक किया था।घटना दुखद है।जबकि मुखिया गुड्डी देवी ने कहा की दोषी लोगों पर कार्रवाई हो साथ ही विभाग जर्जर तार-पोल को हटा कर नए तार पोल लगाए,ताकि बार बार घटित घटनाओं को रोका जाय।

Check Also

DMCH दरभंगा में साफ-सफाई हुआ बेहतर, नई एजेंसी को जिम्मा मिलने से अस्पताल का हुआ कायाकल्प

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (DMCH) …

16 लाख 37 हजार राशन कार्ड रद्द, e-KYC से खुलासा होने पर कार्रवाई

डेस्क। खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर राशन कार्ड रद्द कर दिए …

बड़ा हादसा :: दरभंगा पुलिस की गाड़ी पलटी, चालक की मौत 3 पुलिसकर्मी घायल

    दरभंगा। जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के NH 27 पर वाहन चेकिंग अभियान …