हायाघाट प्रखंड के सिधौली पंचायत में आज आम सभा की पहली बैठक वर्तमान मुखिया महिंद्रा राम के अध्यक्षता में हुई। बैठक में वर्त्तमान प्रतिनिधि के साथ साथ पूर्व प्रतिनिधि की उपस्थित दिखी। बैठक पर आम जनता ने इंद्रा आवास सहायक पर पूर्व मुखिया पति के साथ मिलकर घूस लेने का आरोप लगाया। लोगो में घूस लेने का आक्रोश इतना दिखा की मार पीट करने के लिए उतारू हो गए। हालात खराब देखते हुए इंद्रा आवास सहायक को नज़रबंद कर दिया गया। मुखिया महिंद्रा राम के द्वारा प्रखंड विकास पधाकारी से करने के बाद लोग शांत हुए और बैठक को स्थगित कर दिया गया।
Check Also
अब पेट्रोल पंपों से भी मिलेगा “छोटू” सिलेंडर
– छोटे उपयोगकर्ताओं के लिए कम कम औपचारिकता का कनेक्शन– 5 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर …