Breaking News

राष्ट्रीय युवा शक्ति ने चलाया जन संपर्क अभियान !

indextyt(रांची ब्यूरो) : राष्ट्रीय युवा शक्ति के बैनर तले 15 अगस्त के दिन भव्य झाँकी के मद्देनज़र जन संपर्क अभियान चलाया गया। जो शुबह 11 बजे से 1 बजे तक राँची कॉलेज में तथा शाम 4 बजे से 7 बजे तक जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से शहीद चौक होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक, काली मंदिर से पुनः जयपाल सिंह स्टेडियम के मध्य चलाया गया। इस दौरान लोगों को पम्प्लेट्स एवं पैदल मार्च के द्वारा जागरूक किया गया एवं सभी से निवेदन किया गया की भारी से भारी संख्या में झाँकी में उपस्थित रहें एवं अपने घरों में शहीदों के सम्मान में एक दीप प्रज्वलित करें। राष्ट्रीय युवा शक्ति के द्वारा छऊ नृत्य, नागपुरी ढोल तासे, पंजाबी ढ़ोल,सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही 3100 राष्ट्रीय ध्वज के साथ भव्य रूप से झाँकी निकाला जायेगा जिसमें सभी शाहरवाशियों से आग्रह है की इस मुहिम में जुड़कर शहीदों को सम्मान दें। झाँकी 15 अगस्त प्रातः 11 बजे बिड़ला मैदान रातू रोड से अल्बर्ट एक्का चौक राँची के लिए प्रस्थान करेगी इस मौके पर अध्यक्ष उत्तम यादव जी, राकेश कर्ण, वीरेन्द्र गोप, चंदन मिश्रा,अनीश वर्मा,मोनू विश्वकर्मा,राहुल गुप्ता,अभिलेख सिंह,राजेश गुप्ता,कृष्णाजी, सुमित झा, सावन उराव, संजीत सिंह, अमन वर्मा, नितिन यादव,नितेश घोस, विशु विशाल, अभिषेक यादव, संजय रत्न, राजू साव एवं अन्य सदस्यगण मौजूद रहें।

Check Also

डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह आयोजित

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन …

इंटरनेशनल महिला दिवस पर भव्य समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दलित स्वराज महिला संगठन ”गौरव” एवं भाजपा महिला …

राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर …

Trending Videos