जालंधर (उमेश बत्रा): आज अज्ञात कारणों से 38 वर्षीय संजीव नामक व्यक्ति निवासी कमल विहार, बस्ती बाबा खेड़ द्वारा सल्फास खाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है| प्राप्त जानकारी के अनुसार संजीव ने करतारपुर में स्थित वुड सिटी नामक होटल में सल्फास की गोलियां खा ली थी ,उसने वहां पर कमरा बुक कराया हुआ था और अपने कमरे में दो बीयर की बोतल भी मंगवाई थी ,नशे में आकर उसने इस प्रकार का कदम क्यों उठाया इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है, लेकिन यह पक्का है की होटल में आने से पहले वह सल्फास की गोलियां साथ में ही लेकर आया था यानी मरने का उस ने निर्णय पहले से ही कर लिया था ,सल्फास की गोली खाने के बाद संजीव ने अपने घर में फोन किया और लड़खड़ाती आवाज में उसने अपने मामा को एड्रेस समझाया ,जिसके बाद तुरंत ही उसे वहां होटल के कर्मचारियों की मदद से दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया और मकसूदा स्थित सेक्रेड हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया ,पर समय अधिक होने के चलते हॉस्पिटल में ही उसकी मौत हो गई, संजीव बस्ती बाबा खेल का निवासी था अतः हॉस्पिटल में मौजूद स्टाफ द्वारा थाना बस्ती बाबा खेल के प्रभारी गुरमीत सिंह को जानकारी दी गई परंतु क्योंकि वारदात को अंजाम करतारपुर के होटल में दिया गया था, इसलिए उसके बाद करतारपुर पुलिस को सूचित किया गया, करतारपुर थाने से Asi परमजीत सिंह और हवलदार बहादुर सिंह ने पहुंचकर 306 के अधीन कार्यवाही कर दी है और पोस्टमार्टम के लिए बॉडी को सिविल हॉस्पिटल भेज दि गयी वही संजीव के घरवालों का हॉस्पिटल में रो-रो कर बुरा हाल था मरने का कारण अभी तक पता नहीं लग पाया है संजीव शादीशुदा था और उसका एक बच्चा भी है |
Check Also
जज्बे को सलाम :: दरभंगा के युवा किसान धीरेंद्र ने आपदा को अवसर में बदलकर खेती में पाई सफलता
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। प्रतिवर्ष नदियों में आने वाली बाढ़ ने जब …
दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। संविधान दिवस के अवसर पर प्रधान जिला एवं …
“भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ल.ना.मि.वि. दरभंगा के राजनीति विज्ञान विभाग में संविधान …