दरभंगा। संबद्ध महाविधालय संघर्ष मोर्चा अपनी माॅगो को लेकर ल0ना0मि0वि0वि0 प्रांगण के धरना स्थल पर दिनांक 10.08.2016 से अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम किया जा रहा है। धरना का नेतृत्व संबद्ध महाविद्यालय संघर्ष मोर्चा के सचिव सह प्रवक्ता डाॅ0 भरत राय कर रहे हैं। मांगो के संदर्भ में मांग पत्र के विषय पर प्रतिकुलपति प्रो0 मुमताजुद्धीन, कुलसचिव डाॅ0 अजीत कुमार सिंह काॅलेज निरिक्षक डाॅ0 विजय कुमार, भुसंपदा पदाधिकारी डाॅ0 सुरेन्द्र प्रसाद, पेंशन पदाअधिकारी डाॅ0 शाहीद मकसुद जफर से वार्ता हुई, परंतु वार्ता में 14 विषय पर सहानुभूति मूर्वक वार्ता हुई। लूटन झा महाविधालय ननौर मधुवनी, काजी अहमद डिग्री महाविधालय माले दरंकगा, राम भुषण सिंह, राम स्वरुप मंडल स्नातक महाविद्यालय शिवजी नगर समस्तीपुर एवं अन्य महाविद्यालयों को कुलपति प्रो0 साकेत कुशवहा जी ने नामांकन पर रोक लगा दिए। विश्वविद्यालय के अंग्रेजी शासन के हुकूमत के खिलाफ नामांकन से रोक हटाने के लिए संबद्ध महाविधालय संघर्ष मोर्चा के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम किया जा रहा हैं। मोर्चा के सचिव यह प्रवक्ता भरत राय ने कहा कि संबद्ध महाविधयालयों पर नामांकर पर रोक लगाना गरीब बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है। गांव के लोगों के अक्षित करने के लिए संबद्ध महाविधालयों की स्थापना की गई थी जिसे राज्य सरकार का आदेश का बहाना बनाकर महाविधालय के नामांकर पर रोक लगा दी गई हैं। लोगों में काफी आक्रोश हैं, संबद्ध महाविधालयों के अस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह लागाया गया हैं, महाविधालयों के शिक्षक एवं कर्मचारिगण जो 30 वर्षो से कार्यकरते हैं, उन्हें हटने की योजना हैं।
Check Also
दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। कला,संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के तत्वाधान …
विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
दरभंगा। बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी उर्फ अजय चौधरी के जन्मदिन पर जेडीयू नेता …
Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपनी प्रगति …