Breaking News

बिहार :: बीडीओ फरार, सीओ को डीएम ने दिया प्रभार।

अंधराठाढ़ी  (रमेश कर्ण) : अंधराठाढ़ी के बीडीओ फरार हैं। प्रखंड के विकास कार्य बाधित हैं। डीएम मधुबनी ने अंचलाधिकारी को वित्तीय प्रभार सुपुर्द किया है। सीओ रविन्द्र मिश्र फ़िलहाल बीडीओ के अतिरिक्त प्रभार में हैं।

सूत्रों के मुताबिक बीडीओ आलोक कुमार शर्मा 4 मई 2017 तक छुट्टी स्वीकृत करवाये थे। छुट्टी समाप्ति के पश्चात भी बीडीओ योगदान नहीं दिए। विगत दो महीने से बीडीओ के लगातार अनुपस्थित रहने से प्रखंड कार्यालय का कार्य प्रभावित होता रहा है। बीडीओ के अनुपस्थित रहने को लेकर तरह तरह की चर्चायें भी हैं। लोगों की मानें तो उनके अनुसार वे गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। तो कुछ उनके करीबी की माने तो बताते हैं कि यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के कारण नहीं होना बताते हैं। मामला जो भी रहे। यहाँ की जरूरतमंद व्यक्ति काफी परेशान हैं । सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था निशक्तता पेंशन से वंचित सैकड़ों लाभुक भटक रहे हैं। दो वर्षों से डीजल अनुदान किसान के खाता पर अब तक पोस्टिंग नहीं हुआ है। फसल अनुदान से वंचित किसान का हाल बुरा है। इंदिरा आवास के लाभुक के सूचि ग्राम पंचायत से अनुमोदन पश्चात ब्लॉक में जमा नहीं किया गया । लाभुक के खाता का संधारण भी बाधित है। यह भी चर्चा है की अनुमंडल पदाधिकारी झंझारपुर विमल कुमार मंडल के लगातार तीन बार औचक निरीक्षण वास्ते पहुंच चुके हैं । बीडीओ के अनुपस्थित रहने के वजह से निरीक्षण कार्य बाधित रहा। बीडीओ के प्रभार मिलने के बाद अंचल अधिकारी इंदिरा आवास लाभुकों के सूची का संधारण व मोडम तैयारी में जुट गये हैं । विकास का  काम चल रहा है। मौजूदा बीडीओ सह अंचलाधिकारी रविन्द्र मिश्रा के मुताबिक प्रखंड का कार्य प्रभावित नहीं है और न रहेगा। विधिवत कार्य चल रहा है।

Check Also

DMCH दरभंगा में साफ-सफाई हुआ बेहतर, नई एजेंसी को जिम्मा मिलने से अस्पताल का हुआ कायाकल्प

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (DMCH) …

16 लाख 37 हजार राशन कार्ड रद्द, e-KYC से खुलासा होने पर कार्रवाई

डेस्क। खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर राशन कार्ड रद्द कर दिए …

बड़ा हादसा :: दरभंगा पुलिस की गाड़ी पलटी, चालक की मौत 3 पुलिसकर्मी घायल

    दरभंगा। जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के NH 27 पर वाहन चेकिंग अभियान …