लखनऊ।लखनऊ की विकासनगर पुलिस ने गुरुवार देर रात बटहा इलाके में पान मसाला कारोबारी के घर पर छापा डाला। इस दौरान वहां से 11 लाख रुपये का सिगरेट, पान मसाला, गुटखा व तंबाकू बरामद किया गया।पुलिस के मुताबिक कारोबारी के गोदाम से बिक्री का 77 हजार रुपये भी बरामद किया गया है। वह दो से तीन गुने दाम पर लॉकडाउन में प्रतिबंधित सामग्री बेच रहा था। पुलिस ने गोदाम से कारोबारी सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार शुक्ला के मुताबिक, बटहा में पान मसाला व सिरगेट के थोक कारोबारी दिलीप सोनी का मकान है। सूचना मिली की कारोबारी घर में बने गोदाम से सिगरेट, पान मसाला, तंबाकू दो से तीन गुने दाम पर बेच रहा है।पुलिस ने छापा डाला तो सूचना सही मिली। पुलिस ने मौके पर मिले करीब 11 लाख रुपये का सामान सील कर दिया। वहीं गोदाम पर मिले पांच लोगों के पास से 77 हजार रुपये भी बरामद किया।
प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक पकड़े गये आरोपियों में दिलीप सोनी, विकासनगर का प्रदीप कश्यप, गाजीपुर बस्तौली का आकाश रावत व रोहित रावत,कल्याणपुर का राजेंद्र कुमार वर्नवाल,अलीगंज का शिवम चौहान और मड़ियांव के नौबस्ता नई बस्ती के पंकज अवस्थी को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस के मुताबिक शिवम,रोहित,पंकज,राजेंद्र, आकाश रावत गोदाम पर सामान खरीदने गये थे। वहीं प्रदीप कश्यप कारोबारी दिलीप का कर्मचारी है। प्रभारी निरीक्षक की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन, महामारी अधिनियम ?के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।
Check Also
विभाग नहीं दे रहा ध्यान इसलिए नियम तोड़कर बना रहे स्पीड ब्रेकर
चकरनगर/इटावा। चकरनगर लखना रोड पर दिवाली पुल के पार यानी चौकी लड़ी लड़ी के अंतर्गत …
चकरनगर तहसील में लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित कर ज्ञापन सोंपा
चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उप शाखा तहसील चकरनगर संघ के लेखपालों ने नरेंद्र …
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के विश्वनाथ प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष बनाए गए
चकरनगर/इटावा। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) जी की …