Breaking News

पंजाब::एक किलोग्राम हेरोइन सहित 3 नशा तस्कर गिरफ्तार

जालंधर(आकाश पासी):जालंधर की देहात पुलिस ने एक किलोग्राम हेरोइन सहित 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया | इस मामले सम्बन्धी जानकारी देते हुए एस.एस.पी जालंधर (देहाती) श्री गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इंस्पेक्टर शिव कुमार इंचार्ज सी.आई.ए स्टाफ-2 जालंधर (देहाती) ने गुप्त सुचना मिलने पर रंजीत कौर उर्फ़ रानी पत्नी सव. जगीर सिंह निवासी बह्मनियाँ खुर्द थाना शाहकोट से काबू कर करके उसको 500 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया |इसके इलावा ए.एस.आई हरजीत सिंह ने अकलपुर चौक फिल्लौर पर नाकाबंदी दौरान सतपाल सिंह उर्फ़ सत्ता और रंजीत सिंह उर्फ़ जीता दोनों सगे भाई पुत्र काका सिंह निवासी महिंदर कॉलोनी, लोहारा रोड, सत्संग घर, लोहारा, ज़िला लुधियाना के कब्ज़े से 500 ग्राम हेरोइन बरामद कर दोषियों को गिरफ्तार किया | गिरफ्तार किये गए दोषियों से गहराई से पूछ-ताछ की जा रही है | श्री भुल्लर ने बताया कि दोषिओं के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी के कई मामले दर्ज हैं | रंजीत कौर उर्फ़ रानी के खिलाफ पांच मामले थाना शाहकोट व् एक मामला धर्मकोट मोगा में दर्ज है | पूछ-ताछ के दौरान रंजीत कौर उर्फ़ रानी ने बताया कि 16 साल पहले उसके पति जगीर सिंह की मौत हो चुकी है और उसके तीन बच्चे हैं तथा वह काफी समय से नशीले पदार्थ बेचने का काम कर रही है | बरामद कि गयी हेरोइन वह मंजीत सिंह निवासी ममदोट ज़िला फ़िरोज़पुर से ले कर आई थी | दोषी सतपाल सिंह उर्फ़ सत्ता ने पूछ-ताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह छठी कक्षा तक पढ़ा है और 6 साल पहले उसकी शादी हुई है और उसके दो बच्चे हैं, इससे पहले भी उसके ऊपर दो मुकद्दमें दर्ज हैं एक थाना सदर खन्ना में व् दूसरा थाना डाबा, ज़िला लुधियाना में | दोषी रंजीत सिंह ने पूछ-ताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह आठवीं पास है व् खेतीबाड़ी का काम करता है और काफी आरसे से नशा तस्करी का काम करता आ रहा है | उसके के ऊपर पहले भी नशा तस्करी का एक मामला थाना सिधवाबेट में दर्ज है | श्री भुल्लर ने बताया कि तीनों दोषिओं से कुल एक किलोग्राम हेरोइन, एक मोटरसाइकिल व् एक स्कूटरी बरामद कि गयी है और दोषिओं के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्यवाही की जा रही है |

Check Also

DMCH दरभंगा में साफ-सफाई हुआ बेहतर, नई एजेंसी को जिम्मा मिलने से अस्पताल का हुआ कायाकल्प

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (DMCH) …

16 लाख 37 हजार राशन कार्ड रद्द, e-KYC से खुलासा होने पर कार्रवाई

डेस्क। खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर राशन कार्ड रद्द कर दिए …

बड़ा हादसा :: दरभंगा पुलिस की गाड़ी पलटी, चालक की मौत 3 पुलिसकर्मी घायल

    दरभंगा। जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के NH 27 पर वाहन चेकिंग अभियान …