Breaking News

13,600 नये डीलरों की होगी बहाली, पीओएस होने के बाद भी ऑफलाइन वितरण रहेगा जारी

डेस्क : बिहार में चालू वित्त वर्ष के दौरान ही राशन दुकानों के 13,600 नये डीलरों की बहाली होगी. सरकार की ओर से इसके लिए लाइसेंस दिये जायेंगे. नौ लाख के करीब नये राशन कार्ड भी बनाये जायेंगे.

खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.  उन्होंनेे कहा कि प्रदेश में अभी करीब 42,00 डीलर हैं. बढ़ती आबादी व राशन कार्ड की मांग को देखते हुए डीलर्स की संख्या 55 हजार तक बढ़ायी जानी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी तक 9 लाख से अधिक नये राशन कार्ड बनाये जाने हैं. यह कवायद जारी रहेगी. खाद्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश में प्याज और दूसरी खाद्य वस्तुओं की कालाबाजारी नहीं हो रही है.  हमने गोदाम और दूसरी जगहों पर औचक निरीक्षण के जरिये यह जानकारी जुटायी है. उन्होंने बताया कि जीपीएस युक्त ट्रैकिंग सिस्टम के जरिये राशन में की जाने वाली धांधली पूरी तरह रोक दी है. उन्होंने बताया कि खरीफ के चालू मौसम में धान खरीदी के लिए नमी की मात्रा सत्रह फीसदी से बढ़ाकर 19 फीसदी करने का अनुरोध भारत सरकार से किया गया है.

ऑफलाइन वितरण जारी रहेगा

खाद्य मंत्री ने बताया कि दो माह के अंदर पीओएस मशीनें प्रदेश की राशन दुकानों पर लगा दी जायेंगी.  एक सवाल के जवाब में विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने स्पष्ट किया  कि नये राशन कार्ड बनाने का काम जारी है. उन्होंने बताया कि खाद्य वितरण के लिए पीओएस सिस्टम लागू होने के बाद भी ऑफलाइन वितरण जारी रहेगा. 

पीओएस मशीन में अगर किसी तरह का व्यवधान होता है तो किसी को बिना राशन के लौटाया नहीं जायेगा. उन्होंने बताया कि अभी तक प्रदेश में साढ़े आठ लाख से अधिक अपात्र राशन कार्ड धारी हैं. इनमें से छह लाख से अधिक के राशन कार्ड निरस्त किये गये हैं. शेष को नोटिस जारी किये गये हैं.

Check Also

पटना वाले खान सर अस्पताल में भर्ती

पटना। खान सर को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिहाइड्रेशन …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …

प्रशांत किशोर आज करेंगे JSP उम्मीदवारों का ऐलान

डेस्क। बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। प्रशांत किशोर …

Trending Videos