दरभंगा, विजय भारती :- जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय कक्ष में 14 मई 2022 (शनिवार) को होने वाले दूसरे राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव जावेद आलम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। जिसमें ग्राम कचहरी के बारे में विस्तार से चर्चा हुई।
उन्होंने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी ग्राम कचहरी के एक महत्वपूर्ण स्टेकहोल्डर हैं।
श्री आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि बहुत सारे ऐसे अपराध हैं, जो केवल ग्राम कचहरी के माध्यम से समाधान किया जा सकता है।
उन्होंने कहा है कि 14 मई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में हमारी कोशिश होगी कि अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन कर विवादों का निपटारा दोनों पक्षों के आपसी सहमति से किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि काउंसलिंग के माध्यम से मामलों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जाएगा, जिसमें जो जहां से संबंधित मामले होंगे वहां से कॉउंसलिंग करा सकते हैं। जिसमें बैंक के माध्यम से स्थानीय अदालत जहाँ केश दर्ज हो या ग्राम कचहरी के माध्यम से काउंसलिंग कराया जा सकता है। लंबित मामलों का निष्पादन जल्द राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से किया जाता है। जिसकी सफलता के लिए बैठकों की तैयारी चल रही है।
Check Also
शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा एम्स एकमी-शोभन बाईपास में बनने को …
राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
दरभंगा। डीएमसीएच नाका 6 स्थित पावरग्रिड परिसर में रविवार को एक बाज घायल …
पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी उर्फ जलारेड्डी से पत्रकारों …