Breaking News

14 मई के राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर हुई बैठक

दरभंगा, विजय भारती :- जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय कक्ष में 14 मई 2022 (शनिवार) को होने वाले दूसरे राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव जावेद आलम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। जिसमें ग्राम कचहरी के बारे में विस्तार से चर्चा हुई।
उन्होंने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी ग्राम कचहरी के एक महत्वपूर्ण स्टेकहोल्डर हैं।
श्री आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि बहुत सारे ऐसे अपराध हैं, जो केवल ग्राम कचहरी के माध्यम से समाधान किया जा सकता है।
उन्होंने कहा है कि 14 मई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में हमारी कोशिश होगी कि अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन कर विवादों का निपटारा दोनों पक्षों के आपसी सहमति से किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि काउंसलिंग के माध्यम से मामलों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जाएगा, जिसमें जो जहां से संबंधित मामले होंगे वहां से कॉउंसलिंग करा सकते हैं। जिसमें बैंक के माध्यम से स्थानीय अदालत जहाँ केश दर्ज हो या ग्राम कचहरी के माध्यम से काउंसलिंग कराया जा सकता है। लंबित मामलों का निष्पादन जल्द राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से किया जाता है। जिसकी सफलता के लिए बैठकों की तैयारी चल रही है।

Check Also

दरभंगा उत्पाद कोर्ट द्वारा शराब मामले में एक दोषी करार

डेस्क। दरभंगा के उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की कोर्ट ने शनिवार …

LNMU :: नवीन स्वचालित मौसम स्टेशन का अधिष्ठापन, हर 15 मिनट की अवधि पर मिलेंगे आँकड़ें

  दरभंगा/बिहार – ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, पटना के …

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …