Breaking News

जालंधर::सेंट सोल्जर स्कूल के सिक्योरिटी गार्डों पर मारपीट का लगाया आरोप

IMG-20160906-WA0004 IMG-20160906-WA0005

 

 

 

 

 

 

 

 

 

जालंधर(सुखबीर/उमेश): आज सेंट सोल्जर के विद्यार्थी मनप्रीत पुत्र विजय सिंह और सुनील कुमार पुत्र सरवन कुमार ने इल्जाम लगाया कि स्कूल के ही सिक्योरिटी गार्डों ने उनसे मारपीट की, जिससे मनप्रीत और सुनील कुमार दोनों काफी जख्मी भी हो गए ,इन दोनों का कहना था कि उनकी मोटरसाइकिल गेट के बाहर लगाई गई थी जो कि चोरी हो गई थी इस बारे में जब उन्होंने सिक्योरिटी गार्डों से पूछा तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नही दिया और लड़ने पर उतारू हो गए, इस बीच मनप्रीत व सुनील कुमार के दो-तीन साथी भी वहां हाल जानने पहुंच गए ,जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड और भड़क गए वह मामला और बिगड़ गया, इसके पश्चात करीब 5 सिक्योरिटी गार्डों ने इन लड़कों पर हमला शुरु कर दिया और घायल कर दिया ,इस मौके पर तुरंत मकसूदा थाना में सूचना दी गई जिस पर मक्सूदा के प्रभारी वहां पहुंचे और घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली | जिसके पश्चात दोनों पक्षों ने अपनी अपनी बात रखी ,बरहाल कल सीसीटीवी की फुटेज निकालने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी | इस सभी घटनाक्रम की जानकारी लेने जब मीडिया वहां पहुंचा तो कॉलेज के प्रिंसिपल व स्टाफ ने उनके साथ बदसलूकी भी की | मोटरसाइकिल का भी कुछ पता नहीं चला था|

Check Also

दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी

दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …

बिहार के नये DGP बने विनय कुमार, जेएस गंगवार को निगरानी के डीजी की कमान

पटना। बिहार सरकार ने डीजीपी पद से आलोक राज की छुट्टी कर दी है। बिहार …

पटना वाले खान सर अस्पताल में भर्ती

पटना। खान सर को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिहाइड्रेशन …

Trending Videos