जालंधर(उमेश बत्रा): आज सरकारी सेकेंडरी स्कूल मक्सूदा में प्रिंसिपल श्रीमती अरविंदर कौर की अध्यक्षता में धूमधाम से अध्यापक दिवस मनाया गया | स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ,इस मौके में प्रिंसिपल मैडम ने समूह को उपहार भेंट करते हुए शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी | दसवीं कक्षा के बच्चों द्वारा अनीला बत्रा ,श्री हरजीत सिंह और श्रीमती उषा किरण को क्रमवार सर्वश्रेष्ठ अध्यापक चुना गया | आज शिक्षा दिवस के उपलक्ष में 11 वी और 10वी के विद्यार्थियों ने शिक्षक की भूमिका निभाते हुए बच्चे को भी पढ़ाया |