जालंधर(उमेश बत्रा): जालंधर अमृतसर बाईपास में स्थित सेंट सोल्जर कॉलेज मैं शांति कायम होने का नाम ही नहीं ले रही ,हर दिन कोई न कोई झगड़ेआम वहां हो रहे हैं, कल सिक्योरिटी गार्ड द्वारा कुछ स्टूडेंट्स को मारने पीटने के पश्चात आज उन्हीं स्टूडेंट्सो ने अपने दर्जनों साथियों के साथ उन पर हमला कर दिया और स्कूल में तोड़फोड़ भी की, मामला मथुरा थाने में दर्ज हो गया है और मौके में मौजूद ड्यूटी अफसर मनजीत सिंह ने वहां पहुंचकर घटनाक्रम का जायजा लिया है।