Breaking News

बिहार :: गोलियों से फिर दहला दरभंगा,दिनदहाड़े हुई एक और हत्या !

PicsArt_09-06-03.50.56दरभंगा: विगत 14 जून को दरभंगा के एक प्रॉपर्टी डीलर हीरा पासवान की हत्या राज्य में सुर्खियों में रही थी. मामले की जांच अभी चल ही रही है कि मंगलवार को अपराधियों ने बिहार के दरभंगा में एक बार फिर से दिनदहाड़े कोहराम मचाया. बेख़ौफ़ अपराधियो ने दिनदहाड़े एक और प्रोपर्टी डीलर शंकर मंडल की गोली मार कर हत्या कर दी.उसे भी हीरा पासवान की तरह ही उसके घर से बुलाकर गोली मारी गई.अपराधियो ने मृतक शंकर मंडल के सर में दिनदहाड़े एक के बाद एक कर के तीन गोलियां मार दी.गंभीर स्थिति में उसे डीएमसीएच पहुंचाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने इस हत्याकांड के तुरंत बाद बाइक सवार तीन हत्यारों में से एक सुनील कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया है। सुनील समस्तीपुर के जितवारपुर मोहल्ले का निवासी है।
बताया गया है कि हत्या के बाद अपराधी भागने के क्रम में विशुनपुर में एक बंद गली वाले रास्ते में जाकर फंस गए। इसके बाद दो आदमी बाइक से उतर कर भाग निकले लेकिन चालक सुनील को पुलिस ने दबोच लिया। उससे पूछताछ में जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पुलिस समस्तीपुर में छापेमारी कर रही है.
एसएसपी ने बताया कि सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है।
परिजनों व पुलिस के अनुसार प्रॉपर्टी डीलर शंकर मंडल की हत्या पार्टनरशिप विवाद का परिणाम है।एस एसपी सत्यवीर सिंह के अनुसार शंकर जमीन का ब्रोकर था।किसी एक जमीन को लेकर उसका विवाद चल रहा था। शंकर के परिजन विजय कुमार मंडल ने भी पुलिस को बताया है कि भूमि विवाद में ही शंकर की हत्या की गई है.विजय कुमार ने किशोर मंडल नामक एक अन्य व्यक्ति को हत्या के लिए जिम्मेवार ठहराया है.

Check Also

टेबल टेनिस प्रतियोगिता का डाइट के इंडोर खेल प्रांगण में भव्य आयोजन

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। प्रथम जिला स्तरीय अंतर विद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता …

दरभंगा में फर्जी ADM बन धौंस जमाने के मामले में 04 गिरफ्तार

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या करीब 07 बजे …

पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य

  दरभंगा। जिले में एम्स के शिलान्यास में जिलाधिकारी राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक …

Trending Videos