दरभंगा : आगामी 8 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जहाँ पर आपसी सुलहनामे के आधार पर विभिन्न वादों की सुनवाई होगी और वादों का निस्तारण किया जायेगा।
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
जिला एवं सत्र न्याधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा श्री राज कुमार सिंह द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर मुकदमों की सुनवाई हेतु 19 बेंच का गठन किया गया है। इसमें व्यवहार न्यायालय, दरभंगा में कुल 12 बेंच, व्यवहार न्यायालय, बेनीपुर में 04 बेंच एवं व्यवहार न्यायालय, बिरौल में 03 बेंच का गठन शामिल है।
व्यवहार न्यायालय, दरभंगा में गठित बेंच नम्बर – 01 में श्री संजय अग्रवाल, ए.डी.जे.-1, बेंच नम्बर – 02 में ए.डी.जे. हमबीर सिंह बघेल, बेंच नम्बर – 03 में सी.जे.एम. राज कुमार चौधरी, बेंच नम्बर – 04 में सब जज सुश्री अनुपम कुमारी, बेंच नम्बर – 05 में सब जज दीपक कुमार, बेंच नम्बर – 06 में सब जज दिपंजय मिश्रा, बेंच नम्बर – 07 में सब जज जावेद आलम, बेंच नम्बर – 08 में जे.एम. सुश्री रोमी कुमारी, बेंच नम्बर – 09 में जे.एम गौतम कुमार, बेंच नम्बर – 10 में जे.एम. संदीप कुमार सिंह, बेंच नम्बर – 11 में जे.एम. धीरेन्द्र पतंजली, बेंच नम्बर – 12 में जे.एम. सुश्री स्मिता कुमारी रहेंगे।
वहीं व्यवहार न्यायालय, बेनीपुर में गठित बेंच नम्बर – 01 में ए.सी.जे.एम., बेनीपुर दीपक कुमार-ii, बेंच नम्बर – 02 में एस.डी.जे.एम. मो. फिरोज अकरम, बेंच नम्बर – 03 में जे.एम. प्रणव कुमार भारती, बेंच नम्बर – 04 में मुनसिफ संजीव कुमार पाण्डेय एवं तथा व्यवहार न्यायालय, बिरौल में गठित बेंच नम्बर – 01 में ए.सी.जे.एम. विशाल कुमार, बेंच नम्बर – 02 में जे.एम. कुमार सुधाशूँ, बेंच नम्बर – 03 में ए.सी.जे.एम. महेन्द्र प्रसाद यादव रहेंगे।
राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के मुकदमों की सुनवाई होगी जिसमें मुकदमा पूर्व एवं लंबित वाद, शमनीय आपराधिक वाद, एन.आई.एक्ट धारा 138 वाद, बैंक ऋण वसूली वाद, मोटर दुर्घटना दावा वाद, श्रम विवाद, विद्युत तथा पानी बिल संबंधी विवाद, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, सेवा संबंधी(वेतन, भत्ता एवं सेवानिवृत्ति लाभ), राजस्व मामले (जिला न्यायालय में लंबित) एवं अन्य दीवानी मामले यथा (किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा वाद, संविदा के विनिर्दिष्ट पालन हेतु वाद) एवं बी.एस.एन.एल. इत्यादि के वाद शामिल होगे।