Breaking News

ट्रेन हादसा :: 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, 65 यात्रियों की मौत 150 से अधिक घायल रेस्क्यू आॅपरेशन जारी…

picsart_11-20-10-23-52कानपुर/पटना : उत्तर प्रदेश के कानपुर के पास पुखरायां में रविवार तड़के सुबह पटना-इंदौर राजेंद्रनगर एक्सप्रेस ट्रेन, जो इंदौर से पटना आ रही थी तीन बजकर दस मिनट पर कानपुर के पुखरायां के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में 65 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 150 से ज्यादा यात्री घायल हो गए.ट्रेन का नंबर 19321 है। घटना के बाद कानपुर और झांसी से मेडिकल रिलीफ ट्रेन और एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेनें भेजी जा रही हैं।

उत्तरप्रदेश के एडीजी लॉ एंड अॉर्डर और कानपुर के आइजी जकी अहमद ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना में मृतकों की संख्या 63 पहुंच चुकी है जबकि करीब 150 लोग घायल हैं। सभी घायलों का इलाज अस्पतालों में किया जा रहा है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

आरक्षण चार्ट के मुताबिक पटना के यात्रियों की संख्या 235 बताई जा रही है। अभी किसी भी यात्री के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। वहीं भारतीय रेल के प्रवक्ता ए सक्सेना ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल पर मेडिकल टीम और रेलवे के सभी सीनियर आफिसर्स मौजूद हैं और दुर्घटना किस वजह से हुई इसकी जानकारी लेेने की कोशिश की जा रही है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डीजीपी सहित सभी बड़े अधिकारियों को दुर्घटना पर अपनी नजर बनाए रखने और पीड़ितों को हरसंभव सहायता पहुंचाने का आदेश दिया है।

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि दुर्घटना की जांच की जा रही है। इस हादसे के जिम्मेवार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने इस घटना की पूरी जांच करने के आदेश दिए हैं।
यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। हालांकि, कई नंबर पर संपर्क नहीं हो पा रहा है।

Patna- BSNL- 0612-2202290 0612-2202291 0612-2202292 Railway-025-83288 Mugalsarai BSNL- 05412-251258

Hajipur

BSNL 06224-272230

Patna-

BSNL- 0612-2202290

0612-2202291

0612-2202292

Railway-025-83288

Mugalsarai

BSNL- 05412-251258

Hajipur

BSNL 06224-272230
झांसी- 05101072

ओरई – 051621072

कानपुर- 05121072

पोखरैया-05113-270239

दुर्घटना की वजह से कुछ ट्रेनों को कैंसिल और कुछ को डायवर्ट कर दिया गया है।

कैंसिल्ड ट्रेन- 11109 झांसी-लखनऊ इंटरसिटी, 51803 झांसी- कानपुर पैसेंजर

डायवर्टेड ट्रेन- 12542, 12522 – आगरा और कानपुर से होकर. 12541 भीमसेन, बांदा, इटारसी से होकर 12534 ग्वालियर और इटावा से होकर…

Check Also

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …