Breaking News

बिहार :: ताबड़तोड़ फायरिंग कर महिला की हत्या, सूबे में मौत का खेल जारी…

picsart_11-19-03-05-42-381x265समस्तीपुर : सीएम नीतीश कुमार निश्चय यात्रा के दूसरे चरण की समाप्ति कर शुक्रवार को वापस गये और पुलिस महकमा चैन की साँस भी पूरी तरह नहीं ले पायी थी कि अगली ही सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग ने प्रशासन की नींद उड़ा दी। जी हाँ, सूबे में बेखौफ अपराधियों का खूनी खेल अब भी जारी है। ताजा मामला समस्तीपुर का है जहाँ शनिवार की सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक महिला की हत्या कर दी गई। घटना के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना जिला के बिथान थाना अंतर्गत पुसहो गांव में हुई।

मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह कुछ लोग ट्रैक्टर से खेत की जुताई करने गए थे। इसी क्रम में दूसरे पक्ष के तकरीबन 10 लोग पहुंचे और उन्हें खदेड़ दिया, फिर फायरिंग करते हुए उनके घर तक पहुंच गए। उन्होंने एक घर के सामने सड़क किनारे खड़ी ग्रामीण विभीषण यादव की पत्नी अंजू देवी (35) को गोली मार दी। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए हैं। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस सतर्क है।

क्या है पूरा मामला

अंजू देवी पूसहो गांव निवासी विभीषण यादव की पत्नी थी। बताया गया है कि विभीषण का छोटा भाई मिथिलेश यादव कल शाम सेविंग के लिए सैलून गया था। उसी के गांव के कुछ लोगों ने मोबाइल से दाढ़ी बनवाते समय मिथिलेश का फोटो खींच लिया। इस पर मिथिलेश ने विरोध जताया तो फोटो खींचने वालों से उसकी जमकर तकरार हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी। इसी विवाद को लेकर शनिवार की सुबह दूसरे पक्ष के लोग विभीषण के घर पर चढ़कर फायरिंग करने लगे। पति व देवर पर हमला होते देख अंजू देवी उन्हें बचाने गयी तो हमलावरों ने उसके सिर में गोली मार दी। घटनास्थल पर ही अंजू की मौत हो गयी। बिथान थाने की पुलिस ने पूसहो गांव में घेराबंदी कर फायरिंग व हमला करने के आरोप में युगली यादव, संतोष यादव और अंगद यादव को दबोच लिया। छानबीन के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से गोली के चार खोखे भी बरामद किये। इधर, चर्चा है कि हमलारों व विभीषण यादव के बीच पहले से भूमि विवाद भी चल रहा था। हमलावरों ने घर पर हमला करने के पहले विभीषण के खेत को ट्रैक्टर से जोता उसके बाद घर पर हमला किया। वैसे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Check Also

बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की रिपोर्ट। चित्रांश अमरेंद्र कर्ण को प्रतिष्ठित इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 …

बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा के सैदनगर पब्लिक द्वारा पुलिस टीम पर …

SLIET एलुमनी एसोसिएशन बिहार चैप्टर की ऑनलाइन बैठक, संत लोंगोवाल के डायरेक्टर ने की अध्यक्षता

पटना। SLIET एलुमनी एसोसिएशन बिहार चैप्टर (SAABC) ने गूगल मीट के माध्यम से एक विशेष …

Trending Videos