दरभंगा : लॉक डाउन अवधि में राज्य के बाहर से आये हुए सभी अप्रवासी मजदूरों/अन्य लोंगो को उनके गाँव के स्कूल/पंचायत भवन में क्वारंटाइन किया गया है। जिला में कुल 195 क्वारंटाइन सेन्टर क्रियाशील है जिसमें कुल 2232 अप्रवासी मजदूर/अन्य व्यक्ति ठहरे हुए हैं।
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
- विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
- Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
विल्लेज क्वारंटाइन केंद्रों में सबसे अधिक कुशेश्वरस्थान पूर्वी में 21 केन्द्र शामिल हैं। वहीं अलीनगर प्रखण्ड में 11 क्वारंटाइन सेन्टर, बहादुरपुर प्रखण्ड में 12 क्वारंटाइन सेन्टर,
बहेड़ी प्रखण्ड में 10 क्वारंटाइन सेन्टर, बेनीपुर प्रखण्ड में 11 क्वारंटाइन सेन्टर, बिरौल प्रखण्ड में 18 क्वारंटाइन सेंटर, सदर प्रखंड में 09, नगर निगम क्षेत्र में 01, गौड़ाबौराम प्रखण्ड में 08 क्वारंटाइन सेन्टर, घनश्यामपुर प्रखण्ड में 09 क्वारंटाइन सेन्टर, हनुमाननगर प्रखण्ड में 09 क्वारंटाइन सेन्टर, हायाघाट प्रखण्ड में 10 क्वारंटाइन सेन्टर,
जाले प्रखण्ड में 05 क्वारंटाइन सेन्टर, केवटी प्रखंड में 09, किरतपुर में 04, कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड में 20 क्वारंटाइन सेन्टर, मनीगाछी प्रखण्ड में 09 क्वारंटाइन सेन्टर, सिंहवाड़ा में 14 एवं तारडीह प्रखण्ड में 05 क्वारंटाइन (संगरोध) सेन्टर संचालित है। इन सभी संगरोध केंद्रों में कुल 2232 व्यक्तियों के आवासित होने की सूचना प्रतिवेदित है।
क्वारंटाइन सेन्टर में ठहराये गये सभी लोगों को सरकारी स्तर पर आवासन एवं भोजन/पानी/चिकित्सा आदि की सारी सुविधाएँ प्रदान की जा रही है। इन लोगों के भोजन/आवासन का सारा खर्च सरकार द्वारा वहन कि या जायेगा ।
जिला मध्याह्न भोजन कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि आज कुल 2439 लोगों को क्वारंटाइन केन्द्रों में खाना खिलाया गया है।