दरभंगा : जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. के निर्देश पर शिवधारा बाजार में की गयी छापामारी में 200 बोरा सरकारी गेहूं पंजाब-हरियाणा राज्य के ट्रक से जप्त किया गया है।
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
- दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र
- बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
अधिकृत रूप से दी गयी जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी को रात्रि में सूचना मिली कि शिवधारा मस्जिद के पास सरकारी अनाज कालाबाजार में बेचा जा रहा है।
जिलाधिकारी ने रात में ही स्थानीय बीडीओ और एमओ को छापामारी के लिए भेजा और सदर एसडीओ को निगरानी करने को कहा। छापामारी रात भर चली और आज सुबह 200 बोरा सरकारी गेहूं उक्त ट्रक से जप्त किया गया। ट्रक को सीज कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने दुकानदार के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी खाद्यान्न और किरासन तेल की कालाबाजारी को पराश्रय देने वाले अधिकारियों पर कड़ी कारवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस करतूत से जुड़े गठजोड़ को तोड़कर अंकुश लगायी जायेगी। सनद रहे कि जिलाधिकारी ने कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए त्रि-सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया है।