यू0पी0 (ब्यूरो) : बहुजन समाज पार्टी 321 विधान सभा पिपराईच मे आज आफ़ताब आलम उर्फ गुड्डू भईया के द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन श्याम चित्र मन्दिर मे आज दिनांक 31 जुलाई को किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अथिति पद से मुख्य जोन कोडिनेतर श्रवण कुमार निराला जी ने सम्बोधन मे कार्यकर्ताओं का आहवान करते हुये कहाँ की आज आप लॉग 2017 के विधान सभा चुनाव को जिताने के लिये लग जाये और बहन जी के द्वारा किये गये सभी कार्यों को जन जन तक पहुँचाने के लिये अपना योगदान देते हुये बहुजन समाज पार्टी के विधान सभा पिपराईच के प्रत्याशी आफ़ताब आलम उर्फ गुड्डू भईया को आप लोग भारी मतों से जीतावे। वही जिला प्रभारी पशु पति नाथ रवीकुल ने अपने सम्बोधन मे जनता से कहाँ की आप लोग बहन मायावती जी का सरकार फ़िर से लाये और आफ़ताब आलम जी को भारी मतों से जीताये और आफ़ताब आलम जी अपने वादों को पूरा करेंगे जिसमे उपस्थित लोग अशफाक आलम, इरशाद अहमद, लाल जी गुप्ता, मोहम्मद बसी, राम जतन मजीद खान, जय प्रकाश विपिन प्रधान आदि लोग मौजूद रहे ।
Check Also
डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह आयोजित
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन …
इंटरनेशनल महिला दिवस पर भव्य समारोह आयोजित
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दलित स्वराज महिला संगठन ”गौरव” एवं भाजपा महिला …
राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर …