गोरखपुर (यू0पी0 ब्यूरो) : बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने एक और विवादित पोस्टर जारी कर राजनैतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी। इस बार सदर सांसद योगी आदित्यनाथ को सिंघम अवतार में दर्शाया गया है।पोस्टर में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ को सिंघम के रूप में दौड़ाते हुए दिखाया गया है। वह पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधायक डॉ.अयूब खान को दौड़ा रहे और अयूब भाग रहे।पोस्टर पर योगी को यूपी का सिंघम बताते हुए कहा गया है कि योगी आदित्यनाथ ही आतंकवाद का सफाया करने में सक्षम हैं और यूपी को पाकिस्तान बनने से केवल योगी ही रोक सकते। बता दें कि पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ.अयूब ने अपने बयान में अभी दो दिन पहले ही योगी को आतंकवादी बताया था। अयूब इतने पर ही नहीं थमे। उन्होंने दूसरा बयान देकर योगी को बाहरी बताने के साथ डीएनए टेस्ट कीसलाह दे डाली। अयूब के इस बयान से हिन्दुवादी संगठनों ने जगह जगह विरोध प्रदर्शन किया था। गोरखपुर में दो थानों में डॉ.अयूब के खिलाफ केस भी योगी समर्थकों ने।
Check Also
राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर …
दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा में प्रेस क्लब का उद्घाटन सूचना …
Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। कोटा की सर्वश्रेष्ठ संस्थान करियर प्वाइंट कोटा …