Breaking News

⁠⁠⁠उपेक्षाओं की दंश झेल रहा बेडम पुल !

टाटीझरिया (राजू यादव): पिछले वर्ष जुलाई में प्रखंड के नकस्ल प्रभावित क्षेत्र बेडम में नकस्लियों के द्वारा उडाये गऐ पुल पर अभी तक एक वर्ष बाद भी किसी भी प्रतिनिधि या पदाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित नहीं हुआ है। नकस्लियों ने इस पुल को धवस्त करने के साथ-साथ सडक निर्माण और पुल निर्माण में लगे जेसीबी, ट्रैक्टर, रोलर मशीन को भी फूंका था। बताते चलें कि ये बेडम पुल टाटीझरिया को विभिन्न गांव जैसे आंगो, जोलमी, चुरचु, पलमा, वुदलु, चोंचा, परतंगा, मंगरपट्टा, दिगवार, खुरण्डीह, बाली, बोदरा, सरिया, टूटकी, चतरोचट्टी, कोनार डैम आदि जैसे सैकडो गांवो से जोडता है और इन गांवो का मुख्यतः मुख्यालय टाटीझरिया है जहां ये लोग बाजार करने से लेकर कहीं जाने के लिऐ गाडी पकडने के लिऐ आते हैं। जाहिर है कि इस बेडम पुल की उपयोगिता बहुत ही ज्यादा है ऐसे में बरसात के दिनों में तो इस पुल से गुजरना काफी जानलेवा साबित होगा क्योंकि पुल धीरे-धीरे धंसता चला जा रहा है और ऐसे में सरकार का ध्यान इस ओर देना काफी जरूरी है।

Check Also

DMCH दरभंगा में साफ-सफाई हुआ बेहतर, नई एजेंसी को जिम्मा मिलने से अस्पताल का हुआ कायाकल्प

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (DMCH) …

16 लाख 37 हजार राशन कार्ड रद्द, e-KYC से खुलासा होने पर कार्रवाई

डेस्क। खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर राशन कार्ड रद्द कर दिए …

बड़ा हादसा :: दरभंगा पुलिस की गाड़ी पलटी, चालक की मौत 3 पुलिसकर्मी घायल

    दरभंगा। जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के NH 27 पर वाहन चेकिंग अभियान …