Breaking News

⁠⁠⁠उपेक्षाओं की दंश झेल रहा बेडम पुल !

टाटीझरिया (राजू यादव): पिछले वर्ष जुलाई में प्रखंड के नकस्ल प्रभावित क्षेत्र बेडम में नकस्लियों के द्वारा उडाये गऐ पुल पर अभी तक एक वर्ष बाद भी किसी भी प्रतिनिधि या पदाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित नहीं हुआ है। नकस्लियों ने इस पुल को धवस्त करने के साथ-साथ सडक निर्माण और पुल निर्माण में लगे जेसीबी, ट्रैक्टर, रोलर मशीन को भी फूंका था। बताते चलें कि ये बेडम पुल टाटीझरिया को विभिन्न गांव जैसे आंगो, जोलमी, चुरचु, पलमा, वुदलु, चोंचा, परतंगा, मंगरपट्टा, दिगवार, खुरण्डीह, बाली, बोदरा, सरिया, टूटकी, चतरोचट्टी, कोनार डैम आदि जैसे सैकडो गांवो से जोडता है और इन गांवो का मुख्यतः मुख्यालय टाटीझरिया है जहां ये लोग बाजार करने से लेकर कहीं जाने के लिऐ गाडी पकडने के लिऐ आते हैं। जाहिर है कि इस बेडम पुल की उपयोगिता बहुत ही ज्यादा है ऐसे में बरसात के दिनों में तो इस पुल से गुजरना काफी जानलेवा साबित होगा क्योंकि पुल धीरे-धीरे धंसता चला जा रहा है और ऐसे में सरकार का ध्यान इस ओर देना काफी जरूरी है।

Check Also

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

अब बिहार के 70 हजार सरकारी स्कूलों के बदलेंगे नाम, शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी

  डेस्क। बिहार में शिक्षा विभाग ने 70 हजार सरकारी स्कूलों का नाम बदलने की …