चतरा (रांची ब्यूरो): स्थानीय व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। उद्घाटन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय प्रकाश दुबे ने दीप जलाकर किया। मौके पर व्यवहार न्यायालय के कई न्यायाधीश व अनुमंडल कार्यालय के कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार वर्मा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता रमेश जायसवाल व अन्य उपस्थित थे। लोक अदालत में वैसे तो कुल 354 मामले आए हैं। इसमें 127 मामलों का निष्पादन किया गया। निष्पादित मामलों से 3,10,917 रुपये की वसूली हुई। इनमें सप्लाई वाटर के 56 मामलों से 2,02,315 रुपये, दूरसंचार के 17 मामलों से 51,340 रुपये, भवन के 54 मामलों से 57,262 रुपये की वसूली हुई। मामलों के निष्पादन के लिए एक बेंच का गठन किया गया था, जिसमें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय प्रकाश दुबे, अधिवक्ता जयकरण ¨सह एवं अभय करण सिन्हा शामिल थे। अपने संबोधन में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय ने कहा कि लोक अदालत लंबित मामलों के निष्पादन के लिए सरल और सुलभ माध्यम है। इसके लिए पक्ष एवं विपक्ष से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है।
Check Also
राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर …
दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा में प्रेस क्लब का उद्घाटन सूचना …
Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। कोटा की सर्वश्रेष्ठ संस्थान करियर प्वाइंट कोटा …