Breaking News

छापामारी कर पुलिस ने कई देशी शराब की भट्टीयों को नष्ट किया।

चतरा (इटखोरी): स्थानीय पुलिस ने एक अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के पीतिज गांव के जंगलों में संचालित अवैध देसी शराब की भट्टियों को नष्ट कर दिया। पुलिस ने मौके से बरामद करीब साठ लीटर अवैध देसी शराब को जंगल में ही बहा दिया। ग्रामीणों को बुलाकर पुलिस ने सख्त हिदायत दी कि इसके बाद अगर अवैध शराब चुलाई गई तो प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी अशोक राम ने बताया कि पीतिज के जंगलों में कई वर्षों से अवैध शराब की भट्टियां चल रही हैं। सूचना मिलने के बाद पीतिज के बेचन दांगी तथा भोला भुइयां द्वारा जंगल में संचालित अवैध शराब की भट्टियों पर छापेमारी की गई। जिस वक्त पुलिस पहुंची, उस वक्त दोनों शराब भट्टियों में शराब बनाने का काम चल रहा था। पुलिस को देखते ही भट्टी के संचालक वहां से फरार हो गए। पुलिस ने शराब बनाने वाली भट्टी तथा बर्तनों को वहीं पर नष्ट कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों को बैठाकर शराब पीने से होने वाली हानि की विस्तृत जानकारी दी।

दरअसल, पीतिज व इसके आसपास के जंगलों में दर्जन भर से अधिक शराब की भट्टियां संचालित हैं। खासकर इटखोरी व राजपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर अवैध ढंग से देशी शराब बनाई जाती है और वहीं से बनी हुई शराब को इटखोरी, मयूरहंड, गिद्धौर, कान्हाचट्टी आदि प्रखंडों में बेचा जाता है। गांव के ग्रामीण कई बार इसकी शिकायत पुलिस से भी करते रहे हैं, लेकिन शराब बनाने वाले माफिया को इसकी परवाह नहीं रही है। अब नए थाना प्रभारी ने लोगों की उम्मीदों को जगाया है।

Check Also

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …

प्रशांत किशोर आज करेंगे JSP उम्मीदवारों का ऐलान

डेस्क। बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। प्रशांत किशोर …