सिमरिया (रांची ब्यूरो) : प्रखंड प्रशासन इस वर्ष 44 विधवाओं को आवास देगा। यह आवास होगा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास। इस बाबत बीडीओ लीना प्रिया ने सभी पंचायत सचिवों को पत्र भेजकर सूचित किया है। बीडीओ ने बताया कि आवास आमसभा में चयनित लाभुकों को दिया जायेगा। लाभुकों का चयन पंचायत वार होगा। जिसके अनुसार बन्हे, चौपे, डाड़ी, ईचाक, जबड़ा, जांगी, जिरुआ खुर्द, कसारी, सबानो में तीन-तीन जबकि बानासाड़ी, बगरा, एदला, पीरी, पगार, हुरनाली, पुंडरा और सेरनदाग में दो-दो विधवा लाभुकों का चयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह योजना पांच वर्षो तक चलेगी। शेष बचे विधवाओं को अगले वित्तीय वर्ष में आवास उपलब्ध कराया जाएगा।
Check Also
लहेरियासराय टावर अवस्थित गाँधी जी की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण
दरभंगा, सुरेन्द्र चौपाल :- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि (शहादत दिवस) के अवसर पर लहेरियासराय …