Breaking News

केंद्रीय एवं पोस्टल पेंशनर्स असोसिएशन की बैठक आहूत की गई।

(रांची(ब्यूरो) : रांची जीपीओ में केडी रॉय की अध्यक्षता में केंद्रीय एवं पोस्टल पेंशनर्स असोसिएशन रांची की बैठक आयोजित की गयी जिसे सचिव ने संबोधित करते हुए कहा कि 11 जुलाई की अनिश्चित कालीन हड़ताल प्रधानमंत्री के आश्वासन के पश्चात स्थगित कर दी गयी ।केंद्रीय गृह मंत्री,वित्त मंत्री ,रेलवे मंत्री एवं राष्ट्रिय संयुक्त संघर्ष समिति (NJCA)के बीच हुए समझौते के पश्चात स्थगित कर दिया गया।हाई लेवल कमिटी के गठन का निर्णय लिया गया जिसके द्वारा 4 महीने के अंदर न्यूनतम मज़दूरी(wages)और फिटमेंट फार्मूला(2.57)पर विचार कर अनुशंसा देने को कहा गया तथा बढ़े हुए वेतन का भुगतान अगस्त से दिए जाने का भी समझौता हुआ।एवं अन्य भत्तों के लिए एक अलग कमिटी के गठन का निर्णय लिया गया।समझौते में ये निर्णय लिया गया है कि जबतक कमिटी की रिपोर्ट नहीं आ जाती ,उस समय तक पुरानी दरों से अन्यभत्तो(मकान भत्ता आदि) का भुगतान किया जायेगा। सरकार यदि अपने आश्वासनों से मुकरती है तो हड़ताल होगी। बैठक में मुख्य रूप से एमज़ेड खान, एसडी उपाध्याय,बी बरा, हीरा राम तिवारी, जेठू बड़ाइक, त्रिलोकी साहू, एनके वर्मा, अगाथा तिर्की, पीएस लकड़ा, बी बोहरा, राम बृक्ष बैठा, अनिल कच्छप, धनेश्वर गोस्वामी, राजेंद्र महतो एवं राजेंद्र लाल आदि उपस्थित थे।

Check Also

39 वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय पत्रकार चन्द्रदेव नारायण सिन्हा की श्रद्धांजलि का आयोजन।

दरभंगा : गुरुवार 3 अक्टूबर, 2024 को दिवंगत पत्रकार चंद्रदेव नारायण सिन्हा उर्फ़ चन्दर बाबू …

बिचौलिये दलालों से सावधान ! बी के रोड लहेरियासराय के दुकानदार – अशोक नायक

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के …

सीएम ममता बनर्जी दें इस्तीफा, बंगाल में बिहारी छात्रों के साथ गुंडई पर गुस्से से आग-बबूला हुए अशोक नायक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। भाजपा जिला प्रवक्ता अशोक नायक ने कहा कि …