Breaking News

पंचायत रोजगार सेवक न्यूनतम दस घर का सर्वे अवश्य करेंगे : जिलाधिकारी !

दरभंगा। घर-घर बिजली योजना के सर्वे – कार्यों में गति लाने के उद्धेश्य से जिलाधिकारी डाॅ0 चन्द्रशेखर सिंह ने शुक्रवार को समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव अम्बेदकर सभागार में मनरेगा पदाधिकारियों व कर्मियों की एक बैठक की।
जिलाधिकारी डाॅ0 सिंह ने निदेशित करते हुए कहा कि सभी इन्दिरा आवास सहायक तथा पंचायत रोजगार सेवक अपने-अपने पंचायत में कल से न्यूनतम दस घर का सर्वे अवश्य करेंगे। जिले में कुल 534 इन्दिरा आवास सहायक तथा रोजगार सेवक हैं। इनके द्वारा प्रतिदिन दस घर की दर से कुल 5 हजार 340 घरो का सर्वे हो जाएगा। इस गति से यदि सर्वे चला तो ससमय सर्वे कार्य पूर्ण हो जाएगा। इस कार्य का पर्यवेक्षण मनरेगा के कनीय अभियंता व तकनीकी सहायक करेंगे, जो प्रतिदिन प्रोग्राम पदाधिकारी को प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। प्रोग्राम पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वे इसकी समीक्षा कर प्रतिवेदन उसी शाम जिलाधिकारी के व्हाट्स एप् पर भेजेंगे। जिला स्तर पर इसकी साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी।

मनरेगा के कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कम कार्य दिवस सृजित कराने वाले पदाधिकारी व कर्मियों के वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया। उन्होने हायाघाट के प्रोग्राम पदाधिकारी के वेतन में से 25 प्रतिशत कटौती का आदेश कम मेनडेज सृजित करने के विरूद्ध दिया। साथ ही जिले में 29 पंचायतों में शुन्य कार्य दिवस सृजित हुआ है। इसके लिए संबंधित रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण पूछने तथा इनका वेतन रोकने का आदेश दिया गया।

Check Also

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

खुशखबरी :: अब राशनकार्ड धारकों को मिलेगा इतना गेहूं चावल

दरभंगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत खाद्यान्न वितरण का स्वरूप बदल दिया गया है। …

दरभंगा तारामंडल का भ्रमण किए विशेष विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चे

  दरभंगा। दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय, बिहार पटना द्वारा संचालित श्री कामेश्वरी प्रिया पूअर होम राजकीय …