गिद्धौर (रांची ब्यूरो): गिद्धौर बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष चिंतामण दांगी ने प्रखंड के एक दर्जन विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में कई अनियमितताएं उजागर हुई। बीस सूत्री अध्यक्ष सर्व प्रथम मध्य विद्यालय इचाक पहुंचे, जहां नामांकित 184 बच्चों में 32 ही उपस्थित थे। जबकी सात शिक्षकों में तीन शिक्षक भी गायब थे। विद्यालय में मीनू के अनुसार मध्याह्न भोजन भी बच्चों को नहीं दिया जा रहा था। इसके बाद मध्य विद्यालय पिंडारकोण पहुंचे, यहां भी बच्चों की उपस्थित बहुत कम थी। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय रमणाबांध में 67 में 52 बच्चे उपस्थित थे। विद्यालयों के निरीक्षण के बाद आंगनबाड़ी गांगापुर 1 का भी निरीक्षण किया, जहां पर 11ः55 तक एक भी बच्चा उपस्थित नहीं था। इसी प्रकार गांगपुर 2 में सेविका अनुपस्थिति थीं व एक भी बच्चे उपस्थित नहीं थे। आंगनबाड़ी केंद्र तिलैया में दस बच्चे थे, जबकि इचाक केंद्र बंद पाया गया। निरीक्षण के दौरान बीस सूत्री सदस्य सुरेश प्रसाद राणा भी शामिल थे।
Check Also
2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
डेस्क। बिहार में 2025 में होने वाली जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है। अभी …
अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा सोमवार को रघेपुरा सूर्य …
दरभंगा: जदयू के शक्ति प्रदर्शन में उमड़ा जनसैलाब, कार्यकर्ताओं ने नीतीश प्रभाकर चौधरी के लिए मांगा टिकट
दरभंगा: पोलो मैदान में रविवार को आयोजित जदयू कार्यकर्ताओं का सम्मेलन पार्टी का शक्ति प्रदर्शन …