Breaking News

अंतरजिला गिरोह के 4 अपराधी आर्म्स के साथ गिरफ्तार, लूट की दो बाइक सहित 5 मोबाइल बरामद

दरभंगा : वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि अंतर जिला गिरोह के चार बदमाशों को अपराध की योजना बनाते हुए सिमरी थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से एक पिस्टल और देशी कट्टा के साथ तीन कारतूस बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि लूट की दो बाइक सहित 5 मोबाइल बरामद किया गया है। गिरफ्तार किये गये अपराधियों में राधे उर्फ अर्जुन मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थाना क्षेत्र स्थित शेरवानी चौक का निवासी मदन सहनी का पुत्र है।

वहीं दूसरा अनीश कुमार होरेल प्रसाद वासुदेव चतरा गांव निवासी का पुत्र है। तीसरा दीपक कुमार सुलेमापुर गांव निवासी लालबाबू सहनी का पुत्र है। चौथा विशाल कुमार गायघाट थाना के बड़वानी गांव निवासी आशुतोष कुमार सिंह का पुत्र है। एसएसपी ने बताया कि दो मोटरसाइकिल से चारों बदमाश सवार होकर सिमरी थाना के पास अपराध की योजना बनाने की नियत से पहुंचे थे। पुलिस को देख कर सभी भागने का प्रयास किया, लेकिन सिमरी पुलिस ने खदेड़ कर दोनों बाइक पर सवार चारों बदमाशों को दबोच लिया। इन लोगों ने पूर्व में भी सिमरी थाना क्षेत्र में 7 मई को बाइक की लूट की थी। कंशी चौक से 10 मई को एक बाइक की लूट की थी। उसके बाद अड़ई पुल के पास एक व्यक्ति से 41 हजार रुपए एवं एक मोटरसाइकिल की लूट की थी। इन लोगों ने लगातार घटना को अंजाम देते हुए 10 मई को सोभन पुल रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक बाइक की लूट कर ली थी। इसके अलावा पूछताछ में बताया कि इसका गिरोह मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मोतिहारी जिले में लगातार कई घटनाओं को अंजाम दिया है। दरभंगा में पकड़े जाने से पहले यह लोग सिवाईपट्टी मीनापुर एवं एवं बोंचहा थाना में अपराध कर दरभंगा पहुंचा था।

एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह ने इससे पूर्व कहां-कहां घटना को अंजाम दिया है। इसकी पूछताछ की जा रही है। इस गिरोह 2 फरार अन्य साथियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह के कार्तिक कुमार सहनी जो बोचाहां थाना के शिवानी गांव निवासी है। उसे 18 मई को बाइक लूट मामले में गिरफ्तार किया गया था। यह सभी उसी गिरोह के सदस्य हैं। एसएसपी ने बताया राधे उर्फ अर्जुन के उपर कटरा एवं मुशहरी थाना विशाल उर्फ गोलू के ऊपर साहेबगंज मीनापुर मुसहरी एवं अनीश कुमार के ऊपर मीनापुर एवं मुशहरी थाने में आधे दर्जन से ऊपर लूट की प्राथमिकी दर्ज है। प्रेस वार्ता के दौरान सिटी एसपी योगेंद्र कुमार, सदर एसडीपीओ अनोज कुमार एवं सिमरी थानाध्यक्ष धीरज कुमार उपस्थित थे।

Check Also

शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार

जाले। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री जीवेश कुमार ने कहा कि देश का निर्माण …

दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा जिला के 151वाँ स्थापना दिवस समारोह-2025 …

क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा श्यामा माई मंदिर गेट के समीप सर्वे …

Trending Videos