दरभंगा : वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि अंतर जिला गिरोह के चार बदमाशों को अपराध की योजना बनाते हुए सिमरी थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से एक पिस्टल और देशी कट्टा के साथ तीन कारतूस बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि लूट की दो बाइक सहित 5 मोबाइल बरामद किया गया है। गिरफ्तार किये गये अपराधियों में राधे उर्फ अर्जुन मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थाना क्षेत्र स्थित शेरवानी चौक का निवासी मदन सहनी का पुत्र है।
वहीं दूसरा अनीश कुमार होरेल प्रसाद वासुदेव चतरा गांव निवासी का पुत्र है। तीसरा दीपक कुमार सुलेमापुर गांव निवासी लालबाबू सहनी का पुत्र है। चौथा विशाल कुमार गायघाट थाना के बड़वानी गांव निवासी आशुतोष कुमार सिंह का पुत्र है। एसएसपी ने बताया कि दो मोटरसाइकिल से चारों बदमाश सवार होकर सिमरी थाना के पास अपराध की योजना बनाने की नियत से पहुंचे थे। पुलिस को देख कर सभी भागने का प्रयास किया, लेकिन सिमरी पुलिस ने खदेड़ कर दोनों बाइक पर सवार चारों बदमाशों को दबोच लिया। इन लोगों ने पूर्व में भी सिमरी थाना क्षेत्र में 7 मई को बाइक की लूट की थी। कंशी चौक से 10 मई को एक बाइक की लूट की थी। उसके बाद अड़ई पुल के पास एक व्यक्ति से 41 हजार रुपए एवं एक मोटरसाइकिल की लूट की थी। इन लोगों ने लगातार घटना को अंजाम देते हुए 10 मई को सोभन पुल रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक बाइक की लूट कर ली थी। इसके अलावा पूछताछ में बताया कि इसका गिरोह मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मोतिहारी जिले में लगातार कई घटनाओं को अंजाम दिया है। दरभंगा में पकड़े जाने से पहले यह लोग सिवाईपट्टी मीनापुर एवं एवं बोंचहा थाना में अपराध कर दरभंगा पहुंचा था।
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह ने इससे पूर्व कहां-कहां घटना को अंजाम दिया है। इसकी पूछताछ की जा रही है। इस गिरोह 2 फरार अन्य साथियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह के कार्तिक कुमार सहनी जो बोचाहां थाना के शिवानी गांव निवासी है। उसे 18 मई को बाइक लूट मामले में गिरफ्तार किया गया था। यह सभी उसी गिरोह के सदस्य हैं। एसएसपी ने बताया राधे उर्फ अर्जुन के उपर कटरा एवं मुशहरी थाना विशाल उर्फ गोलू के ऊपर साहेबगंज मीनापुर मुसहरी एवं अनीश कुमार के ऊपर मीनापुर एवं मुशहरी थाने में आधे दर्जन से ऊपर लूट की प्राथमिकी दर्ज है। प्रेस वार्ता के दौरान सिटी एसपी योगेंद्र कुमार, सदर एसडीपीओ अनोज कुमार एवं सिमरी थानाध्यक्ष धीरज कुमार उपस्थित थे।