लखनऊ ब्यूरो (राज प्रताप सिंह) :: प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5375 नए पाजिटिव केस मिले हैं। इन नए केसों के साथ ही राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर एक लाख 82 हजार 456 हो गई है। वहीं शनिवार को कोरोना से राज्य में 70 लोगों की जानें भी गई हैं। अब कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 2867 हो गई है।
लखनऊ में बड़ी तादाद में कोरोना के नए मरीजों के पाए जाने का क्रम बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे के अंदर लखनऊ में कोरोना के 769 नए मरीज मिले हैं। कानपुर नगर में 231, प्रयागराज में 300, गोरखपुर में 363, वाराणसी में 154, बरेली में 134, झांसी में 117, मुरादाबाद में 156, अलीगढ़ में 105, देवरिया में 136, बाराबंकी में 134, सहारनपुर में 128, गाजियाबाद में 77, बलिया में 86, मेरठ में 73, जौनपुर में 78, अयोध्या में 95, पीलीभीत में 78 और सीतापुर में 92 नये केस मिले हैं।
पिछले 24 घंटे में राज्य में 4638 कोरोना मरीज इलाज के बाद स्वस्थ घोषित किए गए हैं। इनमें सबसे अधिक 15 मौतें लखनऊ में हुई हैं। कानपुर नगर में तीन, प्रयागराज में छह, गोरखपुर और वाराणसी में चार-चार, बरेली में छह तथा पीलीभीत में चार लोगों की मौत कोरोना से हुई है। अब तक एक लाख 31 हजार 295 मरीज इलाज के बाद कोरोना से मुक्त घोषित किए जा चुके हैं। इस समय 48 हजार 294 कोरोना संक्रमितों का इलाज राज्य में चल रहा है।