दरभंगा : निश्चय यात्रा के दूसरे चरण में मधुबनी के बाद दरभंगा पहुँचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरूवार को बहादुरपुर प्रखंड के रामनगर स्थित नवनिर्मित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन किये. महिला आईटीआई में यहां 2016-18 के बैच में छात्राओं का प्रशिक्षण भी चल रहा है। प्रशिक्षण का भी मुख्यमंत्री जायजा लिये और छात्राओं को सुझाव भी दिये.
Check Also
अब पेट्रोल पंपों से भी मिलेगा “छोटू” सिलेंडर
– छोटे उपयोगकर्ताओं के लिए कम कम औपचारिकता का कनेक्शन– 5 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर …