Breaking News

क्रिकेट :: महिला टीम इंडिया का वन डे सीरीज पर कब्जा, वेस्टइंडीज महिला टीम की 3-0 से करारी हार

images-83-495x297भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को वेस्टइंडीज को तीसरे और आखिर वनडे में 15 रन से हरा दिया। वेदा कृष्णामूर्ति (71) के अर्धशतक और राजेश्वरी गायकवाड़ (4/34) की फिरकी की मदद कारगर साबित हुई। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में विंडीज का 3-0 से सफाया कर दिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 199 रन बनाए। जवाब में मेहमान टीम 49.1 ओवर में 184 रन पर ढेर हो गई।

भारत की शुरुआत खराब रही। एक समय टीम 20.5 ओवर में 52 रन पर तीन विकेट खोकर संकट में थी। कृष्णामूर्ति ने हरमनप्रीत कौर (19) के साथ चौथे विकेट के लिए 51 रन जोड़कर पारी संभाली। पर्दापण मैच खेल रहीं देविका विद्या (32) ने उपयोगी पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज को शीर्ष क्रम की बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण टीम मैच हार गई। कासिया नाइट (55) मेहमान टीम की सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहीं। यह सीरीज आइसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा और इसे जीतने भारतीय टीम को दो अंक मिले।

Check Also

Hello world

Welcome to wiki This is your first post. Edit or delete it, then start blogging!