Breaking News

निश्चय यात्रा :: सीएम नीतीश का भाजपा पर प्रहार, बोले- हम जुमला वाले नहीं जनता के बीच जो कहेंगे करेंगे अन्यथा कहेंगे ही नहीं

picsart_11-09-01-36-19मधुबनी : निश्चय यात्रा के दूसरे चरण में मधुबनी में खुले मंच से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा पर सीधे प्रहार किया. उन्होंने कहा कि चुनाव में बहुत वादे कर देते हैं. किसानों को उनकी लागत पर 50 प्रतिशत अधिक मुनाफा जोड़कर न्यूनतम समर्थन मूल्य का जो वादा किया गया. उसके बारे में अब जब लोग पूछते हैं तो उसका जवाब नहीं दिया जाता. बाद में कह दिया जाता है कि यह तो ‘जुमला’ था.

बिहार की महागठबंधन सरकार द्वारा सत्ता में आने से पूर्व सात निश्चय को लागू करने के वादे जिस पर इस सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के पूर्व की काम शुरू कर दिया गया है, जिसके बारे में नीतीश हमलोग ‘जुमला’ वाले नहीं हैं या तो वादा नहीं करेंगे और अगर कहेंगे तो उसको करेंगे. कदम पीछे नहीं हटाने वाले चाहे जो हो. जनता के बीच जाकर वही कहना चाहिए जो आप करने में सक्षम हो. जो काम आप करने में सक्षम नहीं हों वैसा वादा मत किया करिए.

नीतीश ने अपनी सरकार द्वारा बिहार में लागू की गयी पूर्णशराबबंदी की चर्चा के क्रम में भ्रष्ट लोगों पर प्रहार करते हुए कहा कि ऐसे-ऐसे लोग हैं कि नि:संतान होने के बावजूद पैसे की उनकी भूख नहीं मिटती. ऐसे लोग पैसे का क्या करेंगे. कफन में पैकेट भी नहीं होता. क्या ऊपर लेकर जाएंगे. पैसा तो ऊपर साथ जाएगा नहीं, यहीं रह जाएगा. लोग सात पीढ़ी का उद्धार करने के लिए माल बनाता है और कोई है ही नहीं. ऐसी ऐसी मानसिकता के लोग हैं और तरह-तरह की उनमें बीमारी है.

Check Also

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

अब बिहार के 70 हजार सरकारी स्कूलों के बदलेंगे नाम, शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी

  डेस्क। बिहार में शिक्षा विभाग ने 70 हजार सरकारी स्कूलों का नाम बदलने की …

नहाय-खाय के साथ चैती छठ आज से शुरू, 15 अप्रैल को प्रातःकालीन अर्घ्य

डेस्क। रामनवमी से पहले आज यानी 12 अप्रैल से बिहार में आस्था का महापर्व चैती …