Breaking News

निश्चय यात्रा :: नोटबंदी के हिमायती हैं नीतीश, बेनामी संपत्ति वालों पर भी हो अतिशीघ्र कार्रवाई

picsart_11-16-03-53-57-389x389मधुबनी : निश्चय यात्रा के दूसरे चरण में मधुबनी जिला में एक ‘चेतना सभा’ को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने केंद्र सरकार द्वारा कालाधन पर अंकुश लगाने के लिए 500 और 1000 रुपये के नोट पर प्रतिबंध लगाए के बारे में कहा कि वे तो इसके हिमायती हैं. सीएम नीतीश ने कहा कि वे चाहते हैं कि इससे भी आगे काम होना चाहिए. हम तो चाहते हैं लोगों की जो बेनामी संपत्ति है इस पर भी जरा नजर रखिए. ये दो नंबर की कमाई के जरिए जो लोग बेनामी संपत्ति अर्जित करते हैं, उस बेनामी संपत्ति पर भी हमला केंद्र सरकार को अतिशीघ्र करना चाहिए.

मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि किसान, व्यापारी, मजदूर और शिक्षक सहित सभी अपनी मेहनत की बदौलत दो पैसा कमाते हैं पर दो नंबरी कारोबारी बिना मेहनत किए आनंद का जीवन जीता है. नीतीश ने 500 और 1000 रुपये के नोट पर प्रतिबंध लगाए जाने से लोगों को हो रही कठिनाई की ओर इशारा करते हुए कहा कि इसका ठीक ढंग से कारगर उपाए निकाला जाना चाहिए.

उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा 500 और 1000 रुपये के नोट पर प्रतिबंध लगाए जाने से बैंकों, डाकघरों और एटीएम के बाहर लंबी कतारों की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम जो भी काम करते हैं उसकी सभी बारीकियों को समझने के बाद उसे अमली जामा पहनाते हैं.

नीतीश ने अपनी सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, रोजगार के लिए युवाओं को दिए जाने वाले स्वयं सहायता भत्ता और कौशल विकास के लिए कंप्यूटर, अंग्रेजी-हिंदी भाषा में दक्षता के आवेदन करने वालों के लिए जिला स्तर पर बनाए गए निबंधन सह परामर्श केंद्र का उदाहरण देते हुए कहा कि इसके लिए सुविधा संपन्न भवनों का निर्माण किया गया है ताकि यहां आने वाले आवेदनकर्ताओं को लाइन में नहीं लगना पड़े और किसी प्रकार का कष्ट नहीं उठाना पड़े.

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …