Breaking News

दरभंगा :: समाहरणालय से सटा हुआ सुलभ शौचालय की स्थिति दयनीय, सीएम कर रहें निश्चय यात्रा अफसर मौन

picsart_11-16-04-52-00-586x388दरभंगा(कुलदीप झा) :  मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में शौचालय निर्माण भी शामिल है. निश्चय यात्रा के दौरान नीतीश कुमार जगह जगह शौचालयों का जायजा भी ले रहे हैं.एक तरफ जहां घर-घर शौचालय बनाने के लिए सरकार पहल कर रही है, वहीं दरभंगा के लहेरियासराय बस स्टैंड के नजदीक जो सुलभ शौचालय हैं, उसकी स्थिति और भी दयनीय है। सुलभ शौचालय का यह भवन बहुत जर्जर हो चुका है, साथ ही गंदगी की वजह से पुरूष व महिलाओं का इस शौचालय जाना भी दूभर है। यह सुलभ शौचालय जब से बना तब से कभी इसकी न तो मरम्मत हुई और न ही कभी रोजाना यहां सफाई की गई।

शौचालय की स्थिति इतनी जर्जर हो चुकी है कि इसका छत तो कभी भी गिर सकता है. इतना ही नहीं दरवाजा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है बोरा का पर्दा बनाकर कामचलाऊ इस्तेमाल किया जा रहा है.अंदर व बाहर गंदगी का अंबार लगा हुआ है.बदबू इतनी की सड़क पर गुजरने वाले को नाक पर रूमाल रख कर चलना पड़ता है.मजबूरी में लोग इस सुलभ शौचालय का इस्तेमाल करते हैं.इस शौचालय के आसपास समाहरणालय,कोर्ट,रजिस्ट्री आॅफिस व बस स्टैंड हैं. इतना ही नहीं इस शौचालय से सटा हुआ एसएफसी का गोदाम है जहाँ से खाद्यान जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को आमजनों के लिए उपलब्ध कराया जाता है. अब आप समझ सकते हैं कि खाद्यान्न के जरिये कैसे बीमारियाँ घर घर पहुँच रही होगी. सभी सरकारी कार्यालय होने के कारण प्रतिदिन लाखों लोग इस इलाके में जमा होते हैं. सभी बड़ें पदाधिकारियों का कार्यालय होने के बाद भी इस शौचालय की दुर्दशा ऐसी है. आमजन करें तो क्या करें. गंदगियों के कारण अगल बगल मच्छरों का प्रकोप भी चरम पर है साथ ही बीमारियों का क्या कहना?

अब देखना यह दिलचस्प होगा कि मुख्यमंत्री निश्चय यात्रा के दौरान दरभंगा आने पर इस मामले पर क्या संज्ञान लेते हैं या यहाँ के पदाधिकारी इस मामले से सीएम को रूबरू करवाने से इस बार भी परहेज करते हैं ?

picsart_11-16-05-37-35-273x191     

क्या कहती हैं महिलाएं

महिलायें कहती हैं कि प्रतिदिन इस सुलभ शौचालय की सफाई करवाए जाए, जिससे लोग बीमार न पड़े और उन्हें शौच जाने में कोई असुविधा न हो। वो आगे कहती हैं कि इस सुलभ शौचालय में मरम्मत की सख्त जरूरत है, नियमित तौर पर पानी उपलब्ध कराया जाए, जिससे हम महिलाओं की परेशानियों का समाधान हो सके।

Check Also

Cyber Attack :: देश की साइबर सिक्योरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला, पाकिस्तान या चीन के हैकर्स पर शक

  डेस्क। देश की साइबर सेक्यूरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला हो गया। …

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …

दरभंगा में बस एक्सीडेंट :: शोभन बाईपास पर हाइवा ट्रक से टक्कर, गड्ढे में पलटी कई जख्मी

डेस्क। बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर आ रही है। दरभंगा में शोभन बाईपास पर …