Breaking News

मलियाटोल विवाद में 37 नामजद समेत 400 पर एफआईआर, 6 गिरफ्तार

दरभंगा : जिले के केवटी थाना क्षेत्र के मलिया टोल गांव में 30 अगस्त की देर शाम दो पक्षों में हुई मारपीट, रोड़ेबाजी तथा दुकानों में तोड़फोड़ व लूटपाट के मामले में सोमवार को मलिया टोल निवासी जितेंद्र भगत के बयान पर स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें लहवार गांव के 37 लोगों को नामजद तथा चार सौ अन्य को आरोपित किया गया है।

नामजदों में लहवार गांव के अकील अहमद खां, जाकील सिपाही, नौशाद खां, इश्तियाक अहमद खां, फिरोज अख्तर खां, इरशाद खां, जूही खान, खलीबुल खान, बाबू साहब खां, अरशद खां, आजाद खां, माहिल खां, आसिफ खां, फिरोज अखतर खां, कमरे आलम खां, अकील खां, अफजल खां, आशिफ खां, मुन्ना खां, अली हसन खां, शबनम खां, नौशाद खां, सहमिल खां, हैक खां, जाहिद खां, राशिद खां, राजिद खां, पप्पू खां, शहानगीर खां, फैयाज खां, विक्की खां, अफजल खां, बकार खां, शाकीर खां आदि शामिल हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल छह लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गिरफ्तारों में लहवार गांव के मो. नूर नवाज अली खान, अफरोज खान, मो. तौहीद अनवर खान, मो. गुफरान खान, मो. कैफ खान तथा मो. मंसूर अहमद खान शामिल हैं।

वहीं प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी सह स्थानीय सीओ अजीत कुमार झा, बीडीओ महताब अंसारी के अलावा पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए सभी से दुकान खोलने का आग्रह किया। फिलहाल शांति और विधि-व्यवस्था के मद्देनजर दंडाधिकारी व पुलिस बल कैंप रख रहे हैं। स्थिति सामान्य बतायी गयी है। इधर, क्षेत्र में यह बात चर्चा का विषय बनी हुई है कि प्रशासन द्वारा कड़ी चेतावनी के बावजूद सैकड़ों लोग कैसे एक गांव से दूसरे गांव में ताजिया देखने पहुंचे जिससे यह नौबत आयी।

स्वर्णिम टाइम्स न्यूज फोटो

इधर, एसएसपी बाबू राम ने कहा कि मामले में छह लोगों की गिरफ्तारी हुई है। दोनों गांवों में पुलिस बल तैनात हैं। मामले में एक पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। कुछ और लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Check Also

दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद

डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर …

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

Trending Videos