राजप्रताप सिंह (लखनऊ ब्यूरो) :: प्रदेश में 62 नए केस सामने आए हैं। अब तक कुल 2115 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 477 ठीक होकर घर वापस चले गए हैं। 36 की मौत हो चुकी है। इस तरह अब कुल 1602 एक्टिव केस रह गए हैं। करना वायरस से संक्रमित अब तक 60 ज़िले हैं। इनमें से 7 ज़िलों में से कोरोना के मामले सामने नहीं आ रहे हैं। यह जानकारी चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी के साथ एक साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दी । बढ़ाए जाएंगे 52 हजार आइसोलेशन बेडउन्होंने बताया कि चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेशन बेड की संख्या 10000 से बढ़ाकर 17194 कर ली है। एल-1 की 75 नई इकाइयां बनाई गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग व चिकित्सा शिक्षा विभाग दोनों मिलकर एल – 1 , एल – 2 और एल – 3 में मिलकर 52000 आइसोलेशन बेड बढ़ाएंगे। प्रदेश में एल- 1 के 150, एल – 2 के 78 और एल – 3 के 6 अस्पताल संचालित हैं।दस लैबोरेट्री में पूल टेस्टिंग शुरूश्री प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में आईसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक जांच के लिए नमूने लिए जा रहे हैं। 10 लैबोरेट्री में पूल टेस्टिंग शुरू हो गई हैं। अब तक 332 पूल टेस्ट किए गए हैं । 1612 सैंपल की टेस्टिंग हुई। उसमें 15 पॉजिटिव आए हैं। ऐसे 15 पूलों के सैंपल को अलग कर लिया गया। अब एक – एक कर प्रत्येक सैंपल की जांच की जा रही है। प्रमुख सचिव ने बताया कि मंगलवार से सरकारी अस्पतालों में सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करते हुए बच्चों के टीकाकरण का भी काम शुरू हो गया है। निजी अस्पतालों में संक्रमण रोकने का भी काम चल रहा है। अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि इमरजेंसी में उन्हीं मरीज़ों की कोरोना की टेस्टिंग कराई जाए, जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाएं। उन्होंने बताया कि इस समय 1769 मरीज़ आइसोलेशन बेड पर हैं। 11487 लोगों को क्वारेंटीन किया गया है ।
Check Also
विभाग नहीं दे रहा ध्यान इसलिए नियम तोड़कर बना रहे स्पीड ब्रेकर
चकरनगर/इटावा। चकरनगर लखना रोड पर दिवाली पुल के पार यानी चौकी लड़ी लड़ी के अंतर्गत …
चकरनगर तहसील में लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित कर ज्ञापन सोंपा
चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उप शाखा तहसील चकरनगर संघ के लेखपालों ने नरेंद्र …
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के विश्वनाथ प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष बनाए गए
चकरनगर/इटावा। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) जी की …