डेस्क : जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने कहा कि जिला के 5,44,745 बाढ़ पीड़ित परिवारों के बैंक खाते में जी.आर. की राशि भेज दी गई है। जी.आर. की राशि प्राप्त करने से जो पात्र परिवार छूट गये है उनलोगों के बैंक एकाउंट को सत्यापित कर दो दिनों के अंदर जी.आर. की राशि भेजने का निदेश सभी अंचलाधिकारी को दिया गया है। उन्होंने अंचलाधिकारी को फिर से कहा है कि एक भी पात्र परिवार लाभ प्राप्त करने से वंचित नहीं रहनी चाहिए।
साथ ही यह भी सुनिश्चित हो कि किसी भी अपात्र परिवार को जी.आर. की राशि नहीं प्राप्त हो। उन्होंने ये बातें अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में पी.एफ.एम.एस. की समीक्षा बैठक में कही हैं। उन्होंने बताया कि कतिपय लोगों के द्वारा जी.आर. की राशि अबतक नहीं मिलने की शिकायतें की गई है। सभी अंचलाधिकारी को इन शिकायतों की बारीकी से जाँच कर लेने को कहा गया है। जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को पी.एफ.एम.एस. प्रणाली से लाभुकों को भुगतान की प्रक्रिया के बारे में बाढ़ पीड़ित परिवारों एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने का निदेश दिया गया है।
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
- दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र
- बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
पी.एफ.एम.एस. मोड्यूल से राशि भेजने पर लाभुक के बैंक खाते में राशि स्थानांतरित होने में कभी-कभी विलंब हो जाती है। इसलिए जिन परिवारों के बैंक खाते में राशि भेजी गई है, उन्हें वह राशि जरूर प्राप्त होगी।
वहीं सभी अंचलाधिकारी को उनके क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले अतिक्रमित आहर, पोखर, तालाबों पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तुरंत प्रारंभ करने को कहा गया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा 31 दिसम्बर 2019 तक राज्य के सभी प्राकृतिक जल श्रोतों को चिन्ह्ति करने एवं अतिक्रमण मुक्त कर जीर्णोद्धार करने का लक्ष्य नियत किया गया है।
सर्वेक्षण में दरभंगा जिला में मत्स्य विभाग के 628 तालाबों पर अतिक्रमण पाया गया है। जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को अतिक्रमण वाद चलाकर इसे अतिक्रमण मुक्त करने हेतु सख्त निदेश दिया गया है। उन्होंने कहा है कि निदेश का अनुपालन नहीं होने की स्थिति में संबंधित अंचलाधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को अपने पर्यवेक्षण एवं निदेशन में अतिक्रमित तालाबों पर अतिक्रमणवाद चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराने का निदेश दिया है।