Breaking News

बिहार :: लखीसराय व किऊल रेलवे स्टेशन की बदलेगी सूरत, नये प्लेटफार्म का निर्माण कार्य हुआ शुरू

11202016143044लखीसराय : किऊल रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम शुरू हो गया है. किऊल नदी पर बन रहे नये पुल को लेकर किऊल में एक और नये प्लेटफार्म का निर्माण कार्य शुरू किया गया है.

मार्च 2018 तक किऊल के आधुनिकीकरण का काम पुरा करने का लक्ष्य है। वहीं 86.7 करोड़ की लागत से यार्ड का आधुनिकीकरण किया जाएगा. प्लेटफार्म की संख्या बढ़ने से ट्रेनों के आवाजाही में राहत मिलेगी. वर्तमान में ट्रेनों की तुलना में प्लेटफार्म की कमी के चलते ट्रेनों के परिचालन में परेशानी आ रही है. नये पुल को चालू करने के लिए किऊल एवं लखीसराय स्टेशन व यार्ड का आधुनिकीकरण जरूरी हो गया है. आने वाले साल में किऊल एवं लखीसराय स्टेशन की सुरत बदल जाएगी. लखीसराय में भी एक अतिरिक्त प्लेटफार्म के निर्माण पर भी काम शुरू किया गया है. प्लेटफार्म संख्या एक के बगल में बन रहा नया प्लेटफार्म, स्टेशन के दक्षिणी दिशा यानि निर्माणाधीन पुल को जोड़ने के लिए एक अतिरिक्त प्लेटफार्म का निर्माण शुरू हो गया है. यह प्लेटफार्म बुकिंग काउंटर एवं प्लेटफार्म संख्या एक के बीच में बन रहा है। मिट्टी भराई का काम पूरा होने के बाद प्लेटफार्म निर्माण पर काम शुरू किया गया है।
201610111339_349बदलेगी बुकिंग काउंटर की दिशा
नये प्लेटफार्म निर्माण के बाद किऊल बुकिंग काउंटर की दिशा भी बदल जाएगी. बुकिंग काउंटर से सटे ही नये प्लेटफार्म का निर्माण हो रहा है. रेलवे पुराने बुकिंग काउंटर की जगह नया बुकिंग काउंटर का भी निर्माण कराएगी। स्टेशन के उत्तरी दिशा में स्टेशन का विस्तार किया जा रहा है. किऊल स्टेशन में नए भवन के साथ कई और प्लेटफार्म विस्तार का काम होगा जिससे स्टेशन नई रूप से एवं मॉडर्न किया जाएगा और स्टेशन में अन्य सुविधाओं का विस्तार भी किया जाएगा. आने वाले समय में पूर्व बिहार का लाइफ लाइन स्टेशन एक नए रूप और नए ढंग से चालू होगा.

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …