Breaking News

बिहार : पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम आयोजन किया गया।

img-20161226-wa0044मुंगेर : मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर अनुमंडल स्तिथ पंचकुमारी कन्या ऊच्च विद्यालय में नेहरू युवा केन्द्र मुंगेर के द्वारा पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका संचालक दुर्गेश सिंह कर रहे थे । वही कार्यक्रम की शुरआत राष्ट्र गान के साथ सावधान की मुद्रा मे किया गया। पंच कुमारी में कार्यक्रम का आयोजन दीपक फाउंडेशन की तरफ से किया गया । कार्यक्रम का उदघाटन जिला परिषद के अध्यक्ष पिंकी देवी द्वारा संपन्न हुआ। इस मौक़े पे प्रखंड के राजकीय उच्च विद्यालय के सम्मानित हिंदी के शिक्षक उमा शंकर जी द्वारा कार्यकर्म में अपनी  की चंद पंक्ति से आये हुए लोगो के बिच अपनी इस मातृ भाषा की प्रस्तुति प्रकट कर लोगो का मन मोह लिया।

इस मौक़े पे युवा पीढ़ी में नशा मुक्ति , आधार कार्ड के फायदे , आदि चीजो पर विशेष चर्चा चला साथ ही इस अवसर पे शिव प्रकाश, फंटूस ,रजनीश झा, सौरव सिंघानिया, राकेश सर,उमेश कुमार ऊर्ग गुरु के  द्वारा संयुक्त रूप किया गया । कार्यक्रम मे छात्र एवम् छात्रओं के अपने विचार और भारत सरकार द्वारा चलाये गए अभियान जिससे युवाओं को फायादा हो और नारी सक्ति पर विचार रखे गए ।

इस विशेष मौक़े पर मुंगेर से आये इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पीयूष कुमार प्रियदर्शी, चन्दन कुमार चंचल ,रतन झा,प्रखंड के पत्रकार  दुर्गेश सिंह,डॉ सुरेश व दर्शक के रूप में  राजीव चौधरी ,दीपक यादव शशांक पटेल चन्दन राज अंकित राज मेघा केशरी ख़ुशी गोश्वामि फरीन और सैकड़ो छात्र एवम छात्रओं मौजूद थे।

Check Also

ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया, वाणिज्यिक परिसर का निर्माण किया शुरू

डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को ढहा दिया गया है। …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …