Breaking News

बिहार :: बोकारो में होने वाले 71वें संतोष ट्रॉफी के लिए बिहार की फुटबॉल टीम घोषित

11272016165544पटना : बुधवार से झारखंड के बोकारो में शुरु होने वाले 71वें संतोष ट्रॉफी के लिए बिहार के फुटबॉल टीम की घोषणा कर दी गई है. बिहार के टीम के मैनेजर विनीत कुमार, कोच सुदीप्तो मजुमदार, सहायक कोच मो0 जावेद खान नियुक्त किए गए हैं.

बिहार फुटबॉल संघ के सचिव इम्तियाज हुसैन ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के सामंत कुमार बिहार टीम का नेतृत्व करेंगे. टीम के अन्य सदस्यों में मंजित घोष, मो0 जावेद, मो0 सलाउद्दीन मिदेह, रोहित राज, हसरत अली, सरोज अंसारी, मो0 सरफराज, जीत तमंग, दुर्ग मूर्मू, दिलशाद अली, आदित्य कुमार, शाहबाज खान, सत्यम राज, मनीष कुमार, सरफराज, मो0 दिलशाद, शिवांग कुमार, मनीष राज और कैलाश कुमार शामिल हैं.

Check Also

सभी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों का जल्द से जल्द निबंधन कराएं:श्रम अधीक्षक

दरभंगा :- माननीय मंत्री, श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार संयुक्त श्रमायुक्त, बिहार द्वारा …