Breaking News

बिहार :: चल रही पछुआ हवा बढ़ी ठंड, रहें तैयार रात में होगी कनकनी

11272016132828दरभंगा : एक बार फिर से कोहरे का प्रकोप शुरू हो गया है.साथ ही रात में कनकनी होने की भी प्रबल संभावनाएं है. हालांकि दरभंगा के शहरी क्षेत्र में कुहरे से अहले सुबह के बाद दिन में तत्काल राहत है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में कुहरे का काफी प्रकोप दिख रहा है.मैदानों और खेतों से सटे सड़कों का तो बुरा हाल है.कुहासे की वजह से जहां रेल परिचालन देरी से हो रहा है वहीं सड़क मार्ग से यात्रा करना भी मुश्किल हो रहा है.राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में तो मंगलवार सुबह से कोहरा छाया है तथा चल रही पछुआ हवा से ठंड बढ़ गई है.

अचानक से ठंड बढ़ जाने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इस बीच अधिकतम तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई.अगले तीन-चार दिनों तक तापमान में गिरवाट दर्ज की जाएगी। दिन में बादल रहने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन रात का पारा नीचे जाने से कनकनी व ठंड बढ़ने के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर में हुई बर्फबारी से यह स्थिति पैदा हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अगर दोनों राज्यों में आगे भी बर्फबारी जारी रहती है, तो तापमान और नीचे गिर सकता है। हालांकि बादल छाये रहने से दिन में कुछ राहत होगी। सोमवार को जिले में अधिकतम तापमान जहां 24.2 डिग्री दर्ज की गई, वहीं न्यूनतम तापमाना 11.7 डिग्री रहा। ठंड बढ़ने के साथ कुहासे में भी वृद्धि होगी। 31 दिसम्बर तक के मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि ठंड लगातार बढ़ती रहेगी।

पटना मौसम विज्ञान केन्द्र ने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले एक-दो दिनों तक सुबह कोहरा रहेगा और दिन चढ़ते कोहरा छंटेगा. पछुआ हवा चलने से ठंड में वृद्धि होगी.

केन्द्र के अनुसार, पटना में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री, गया का 13.3 डिग्री, पूर्णिया का 14.1 डिग्री तथा भागलपुर का 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना का मंगलवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.

बता दें कि दरभंगा समेत राजधानी पटना और आसपास में मौसम पिछले कुछ दिनों से बेहतर था. दिन में धूप खिलने की वजह से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली थी. लेकिन मंगलवार को मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला और ठीक से धूप भी नहीं खिली.

Check Also

Cyber Attack :: देश की साइबर सिक्योरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला, पाकिस्तान या चीन के हैकर्स पर शक

  डेस्क। देश की साइबर सेक्यूरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला हो गया। …

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …

दरभंगा में बस एक्सीडेंट :: शोभन बाईपास पर हाइवा ट्रक से टक्कर, गड्ढे में पलटी कई जख्मी

डेस्क। बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर आ रही है। दरभंगा में शोभन बाईपास पर …