Breaking News

बिहार : गरीबों में बांटे गए कंबल, स्वेटर व शाॅल।

unnamed-1दरभंगा : एशियन रिसोर्स फाउण्डेशन, मुस्लिम हेलफेन एवं सोशल सर्विसेज ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में एयर फोर्स स्टेशन के निकट भेरियाही गाॅव में सैकड़ों की संख्या में गरीब औरतें, बच्चें एवं बेसहारा मर्दों के बीच कंबल, स्वेटर एवं शाॅल का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर आॅल इण्डिया मुस्लिम बेदारी कारवाॅ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम भी मौजूद थे। गरीबों के बीच इस कड़ाके की ठंड को देखते हुए गर्म कपड़े का वितरण बहुत जरूरी होता है। इस मौके पर कारवाॅ के अध्यक्ष नजरे आलम ने कहा कि असल मानवता और धर्म यहीं है जो गरीबों और बेसहारा की सेवा करके किया जाए। हमारे समाज में बहुत बड़े-बड़े लोग बसते हैं लेकिन कभी अपने पड़ोसियों की ओर देखना तो दूर किसी बेसहारा, विधवा या जिस के परिवार में कमाने वाला कोई भी व्यक्ति नहीं है उसकी मदद करने से भागते दिखाई देते हैं। अगर अल्लाह ने आपको इस लायक बनाया है तो इंसानियत इसी में है कि अपने आस-पास के गरीबों, बेसहारा, विधवाओं, यतीम बच्चों का पूरा-पूरा ध्यान रखें और उनके साथ किसी भी प्रकार की कठिनाईयाॅ अगर उत्पन्न होेती है तो उसकी मदद के लिए बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें यही असल मानवता और धर्म है।

unnamedउन्होंने तीनों ट्रस्ट के इस काम को सराहते हुए उनके सचिव नेसार अहमद और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के काम को ज्यादा से ज्यादा गरीबों के बची किया जाए ताकि इसका फायदा गरीबों, बेसहारा बच्चों और औरतों को मिल सकें। इस मौके पर लगभग 250 से अधिक गरीब औरतों, बच्चों और बूढ़े बेसहारा मर्दों के बीच कंबल, शाॅल, स्वेटर का वितरण किया गया।

Check Also

पटना जंक्शन पर शराब पार्टी, रेलवे के 7 इंजीनियर समेत 10 गिरफ्तार

डेस्क। पटना जंक्शन पर शराब पार्टी करते हुए रेलवे के 7 इंजीनियर समेत 10 लोगों …

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …