दरभंगा : आम लोगो द्वारा आज बाजार समिती से मोहम्मद पुर रोड एवं अन्य सड़को की चौड़ीकरण को लेकर रोषपूर्ण धरना व प्रदर्शन किया गया। बाजार समिती से मोहम्मद पुर रोड के चौड़ीकरण एवं मरम्मत कराने से संबंधित कारणों से जाम किया गया। इस बंदी में प्रोफेसर जाहिद रजा अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष, असरारुल हक, इमाम, मोहम्मद इस्तखार, मोहम्मद शमीम आदि लोग शामिल हुए। इस सड़क के निर्माण और चौड़ीकरण से संबंधित आवेदन भी जिलाधिकारी को दिया गया।
Check Also
लहेरियासराय टावर अवस्थित गाँधी जी की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण
दरभंगा, सुरेन्द्र चौपाल :- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि (शहादत दिवस) के अवसर पर लहेरियासराय …