डेस्क : राज्य सरकार ने आठ आइएएस अधिकारियों का तबादला किया है, जबकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को पटना आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
पटना के वर्तमान आयुक्त रॉबर्ट एल चोंग्थू को सारण प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. दो विभागों के प्रधान सचिव रवि मनुभाई परमार के पास अब सिर्फ एक विभाग कला, संस्कृति एवं युवा विभाग का ही प्रभार होगा. उन्हें बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.
राजस्व पर्षद के अपर सदस्य उदय सिंह कुमावत को पर्यटन विभाग का प्रधान सचिव, पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे एन. सरवन कुमार को कृषि विभाग का सचिव, श्रम संसाधन विभाग के श्रमायुक्त गोपाल मीणा को लघु जल संसाधन विभाग का अपर सचिव, पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहे संजय दुबे को ग्रामीण कार्य विभाग का अपर सचिव (बिहार ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया) और पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे श्याम बिहारी मीणा को आपदा प्रबंधन विभाग का उपसचिव बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.