Breaking News

बिहार :: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं एवं बाल विवाह के विषय में दी गई विशेष जानकारी

दरभंगा : महिला हेल्प लाईन, विशेष महिला प्रकोष्ट एवं मानवाधिकार इमरजेंसी हेल्पलाईन एशोशिएसन के संयुक्त पहल से अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेदकर सभागार में किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरीय पुलिस अधीक्षक श्री सत्यवीर सिंह, वरीय उप समाहर्त्ता-सह-विशेष कार्य पदाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार दिवाकर, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री कन्हैया कुमार, जिला परिषद् अध्यक्षा श्रीमति गीता देवी उपस्थित हुए।सर्वप्रथम दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं महिला हेल्प लाईन, दरभंगा की परियोजना प्रबंधक-सह-महिला संरक्षण पदाधिकारी श्रीमति अजमतुन निशा द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया एवं उन्होनें अपने स्वागत भाषण में सभी आगंतुकों का अभिनन्दन करते हुए महिला हेल्प लाईन के द्वारा किये जा रहे कार्य-कलापों की विस्तृत जानकारी दी। विशेष महिला प्रकोष्ठ दरभंगा के सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री सुनिल कुमार द्वारा विशेष महिला प्रकोष्ठ के बारे में जानकारी दी गई एवं महिलाओं के अधिकार, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, बाल विवाह एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के बारे में विशेष जानकारी दी गई। इसके बाद मानवाधिकार इमरजेंसी हेल्पलाईन एसोसिएन भारत के दरभंगा जिला महासचिव श्री सुरेन्द्र भगत के द्वारा अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रकाश डाला और मानवाधिकार से संबंधित संवैधानिक अधिकार, महिलाओं के कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। उक्त कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला जन प्रतिनिधि, महिला अधिवक्ता, चाईल्ड लाईन की केन्द्र समन्वयक अराधना कुमारी एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्त्तागण उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन में वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा श्री सत्यवीर सिं ने महिलाओं को अपने अधिकार के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया और कहा कि पुलिस प्रशासन महिलाओं के प्रति होने वाले उत्पीड़न पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने हेतु प्रतिबंध है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Check Also

Cyber Attack :: देश की साइबर सिक्योरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला, पाकिस्तान या चीन के हैकर्स पर शक

  डेस्क। देश की साइबर सेक्यूरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला हो गया। …

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …

दरभंगा में बस एक्सीडेंट :: शोभन बाईपास पर हाइवा ट्रक से टक्कर, गड्ढे में पलटी कई जख्मी

डेस्क। बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर आ रही है। दरभंगा में शोभन बाईपास पर …